वर्ल्ड कप भूल जाओ Team India, आधे वक्त मैच से गायब तो कभी चोटिल हो रहे खिलाड़ी

Team India

वर्ल्ड कप भूल जाओ Team India, आधे वक्त मैच से गायब तो कभी चोटिल हो रहे खिलाड़ी

15 साल से टी-20 वर्ल्ड कप जीतने का इंतजार कर रही टीम इंडिया (Team India) भी यही चाहेंगे कि इस बार इंतजार खत्म करें क्योंकि 2007 के बाद ये इंतजार काफी लंबा हो चुका है लेकिन टी-20 वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट से पहले टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ी जिस तरह आराम फरमा रहे हैं उसे देखकर यह बिल्कुल नहीं लग रहा है कि उन्हे इस टूर्नामेंट की चिंता है. कुछ खिलाड़ियों को पूरे साल समय-समय पर इसलिए आराम दिया गया था कि वह वर्ल्ड कप के लिए फिट रहें लेकिन कुछ खिलाड़ी आराम करते करते चोटिल हो गए.

1 साल में आधे बार गायब रहे ये खिलाड़ी

अगर टीम इंडिया (Team India) के टॉप तीन बल्लेबाजों की बात करें तो यह बात लगभग साल भर से तय थी कि वर्ल्ड कप में भारत के लिए रोहित शर्मा और केएल राहुल ओपनिंग करेंगे और विराट कोहली नंबर तीन पर बल्लेबाजी करेंगे. इसके बावजूद यह खिलाड़ी पिछले 1 साल में टीम इंडिया के करीब आधे मुकाबले से गायब रहे. विराट कोहली ने 59 इंटरनेशनल मैचों मे से 31 में गायब रहे. वहीं केएल राहुल 37 मैच नहीं खेले जहां कप्तान रोहित शर्मा 25 मैच से गायब रहे.

मिडिल ऑर्डर का भी वही हाल

केवल टीम इंडिया (Team India) के ओपनिंग बल्लेबाजों को दोषी नहीं ठहराया जा सकता. मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों का भी वही हाल है. नंबर चार पर सूर्यकुमार यादव 35 में से 26 मैच खेल सके हैं. वही नंबर पांच पर आने वाले हार्दिक पांड्या ने 19 मुकाबले ही खेले. दिनेश कार्तिक अभी तक 11 मैच खेलें हैं. वही अक्षर पटेल को 35 में से 20 मैच खेलने का मौका मिला.

यह भी पढ़ें- 6,4,4,4,…, Sanju Samson की पारी ने कम किया हार का दर्द

आराम करते करते चोटिल हो गए खिलाड़ी

टीम इंडिया (Team India) के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की अगर बात करें तो पिछले साल के वर्ल्ड कप के बाद इन्होंने केवल 5 टी-20 और कुल 16 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इसके बावजूद वे पीठ चोटिल करवाकर 4 से 6 महीने के लिए टीम से बाहर है. रविंद्र जडेजा के साथ भी यही हुआ. इतने दिनों में 9 टी-20 और 16 इंटरनेशनल मैच खेले हैं और वह भी चोटिल होकर वर्ल्ड कप टीम से बाहर है.

जिस तरह से ये खिलाड़ी आराम कर रहे हैं उसके बाद फैंस ने यह सवाल उठाना शुरू कर दिया है कि ये खिलाड़ी 2 महीने के आईपीएल में एक मैच भी मिस नहीं कर सकते और जब आईसीसी टूर्नामेंट में टीम इंडिया (Team India) के लिए खेलने की की बात आती है तो ये खिलाड़ी चोटिल हो जाते हैं.

यह भी पढ़ें- IND vs SA 1st ODI: भारत ने 9 रन से हारा पहला मुकाबला, संजू सेमसन ने जीता दिल