Rohit Sharma पर भड़के पूर्व क्रिकेटर, कहा- सूर्यकुमार यादव को बर्बाद मत करो
Rohit Sharma पर भड़के पूर्व क्रिकेटर, कहा- सूर्यकुमार यादव को बर्बाद मत करो
भारत और वेस्टइंडीज के बीच चल रहे पांच मैचों की टी-20 सीरीज के शुरुआती दोनों मुकाबले में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने ओपनिंग कंबीनेशन में बदलाव करते हुए सूर्यकुमार यादव के साथ पारी का आगाज किया जहां दोनों ही मुकाबले में सूर्यकुमार यादव अपने बल्ले से कोई खास रन नहीं बना पाए जिसके बाद टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर श्रीकांत कृष्णनचारी ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लेकर एक बहुत बड़ा बयान दे दिया है जो इस वक्त चर्चा में आ गया है. जहां सूर्यकुमार यादव से ओपनिंग कराने को लेकर रोहित शर्मा को पूर्व क्रिकेटर ने खरी-खोटी भी सुनाई है.
इस वजह से भड़के पूर्व क्रिकेटर
जब दूसरे मैच में भी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने सूर्यकुमार यादव के साथ ओपनिंग की तब इसके बाद श्रीकांत ने कहा कि सूर्यकुमार यादव टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में नंबर चार पर बल्लेबाजी करने के लिए बेहतरीन खिलाड़ी है तो आप उनसे पारी का आगाज क्यों कराना चाहते हैं. अगर आप किसी बल्लेबाज से पारी का आगाज कराना चाहते हैं तो श्रेयस अय्यर को ड्रॉप करिए और इशान किशन को टीम में मौका दीजिए. सूर्यकुमार यादव जैसे खिलाड़ियों को बर्बाद मत करिए. ऐसे में खराब पारी खेलने की वजह से उनका कॉन्फिडेंस लो हो सकता है.
मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज है सूर्यकुमार
टीम इंडिया के खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव को अक्सर मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हुए देखा जाता है. ऐसे में सीधे उन्हें ओपनिंग करने के लिए उतारना कहीं न कहीं उनके कॉन्फिडेंस को और घटा सकता है. यही वजह है कि पूर्व क्रिकेटर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पर अपनी भड़ास निकाली है. इस बात से आज कोई भी अनजान नहीं है कि मिडिल ऑर्डर में खेलते हुए सूर्यकुमार यादव ने कितनी शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया को कई मैच जिताए है. ऐसे में इस तरह की खिलाड़ियों के साथ किसी भी तरह का प्रयोग करना गलत है.
नहीं समझ आ रही Rohit Sharma की रणनीति
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का सूर्यकुमार यादव के साथ ओपनिंग करना इस वजह से भी लोगों को हैरान कर रहा है क्योंकि इस वक्त ईशान किशन मौजूद है जो ओपनिंग के लिए टीम इंडिया के पास एक बेहद ही शानदार विकल्प है. इसके बावजूद भी रोहित शर्मा सूर्यकुमार यादव को किस रणनीति के साथ ओपनिंग करा रहे हैं इस बात से अभी हर कोई अनजान है जहां पूर्व क्रिकेटर श्रीकांत के अलावा मोहम्मद कैफ ने भी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के इस फैसले पर नाराजगी जताई है जहां उन्होंने कहा कि उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि टीम में लगातार ओपनर क्यों बदले जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Ravi Bishnoi को बाहर करना Rohit Sharma को पड़ा भारी, गंवाना पड़ा दूसरा T20 मैच