Rishabh Pant को पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खिलाने पर बोले गौतम गंभीर, उम्मीद करता हूं ऐसा आगे ना हो

Rishabh Pant

Rishabh Pant को पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खिलाने पर बोले गौतम गंभीर, उम्मीद करता हूं ऐसा आगे ना हो

पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली थी. इनकी जगह पर विकेटकीपर बैट्समैन दिनेश कार्तिक को शामिल किया गया था. हालांकि इसके पीछे रोहित शर्मा की क्या रणनीति थी यह तो पता नहीं चल पाई है लेकिन कहीं ना कहीं रोहित शर्मा का फैसला सही साबित हुआ लेकिन ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं करने का मुद्दा इस वक्त जमकर उठाया जा रहा है जहां टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर ने भी इस पर बहुत बड़ी बात कह दी है.

गौतम गंभीर ने कहीं बड़ी बात

gautam gambhir

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को पाकिस्तान के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं दिए जाने पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने कहा कि अब टी-20 वर्ल्ड कप में ज्यादा वक्त नहीं बचा है. ऐसे में प्लेइंग इलेवन में बहुत ज्यादा बदलाव करना सही नहीं है. एशिया कप के बाद टीम इंडिया के पास केवल 5-6 गेम बचे होंगे. ऐसे में बैकअप बल्लेबाज का होना अच्छी बात है लेकिन ऋषभ पंत (Rishabh Pant) एक्टर है. ऐसे में उन्हें प्लेइंग इलेवन में जरूर शामिल करना चाहिए. हालांकि खुद कप्तान रोहित शर्मा ने इस बात को स्वीकार किया है कि ऋषभ पंत को बाहर रखना उनके लिए आसान फैसला नहीं था.

गौतम गंभीर की पहली पसंद है Rishabh Pant

gambhir pant

मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों पर चर्चा करते हुए गौतम गंभीर ने कहा कि टीम इंडिया को लेफ्ट हैंड के बल्लेबाज की जरूरत मिडिल ऑर्डर में है क्योंकि इस वक्त भारतीय टीम में राइट हैंड के काफी बल्लेबाज है. ऐसे में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का खेलना और भी ज्यादा जरूरी हो जाता है. गौतम गंभीर ने बताया कि बीते कई मुकाबले में ऋषभ पंत ने शानदार प्रदर्शन दिखाया है और बहुत बड़े मैच विनर बनके सामने आए हैं. ऐसे में दिनेश कार्तिक के बजाए ऋषभ पंत मेरी पसंद होंगे. हालांकि पाकिस्तान के खिलाफ ऋषभ पंत को न शामिल करने का फैसला मैनेजमेंट का था.

यह भी पढ़ें- IND vs PAK: पाकिस्तान की हार पर आगबबूला हुए शोएब अख्तर, बाबर आजम को सुनाई खरी खोटी

आसान नहीं था पंत को बाहर रखना

rishabh 5

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) टीम इंडिया के एक ऐसे खिलाड़ी माने जाते हैं जो मुश्किल परिस्थितियों में अपनी शानदार बल्लेबाजी से मैच जिताने की काबिलियत रखते हैं. यही वजह है कि उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दिए जाने पर कई लोगों ने सवाल उठाया है जहां रोहित शर्मा ने भी खुद यह बताया कि ऋषभ पंत को बाहर रखने का फैसला लेना आसान नहीं था. देखा जाए तो दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत दोनों ही ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके बीच किसी एक खिलाड़ी का चयन करना बिल्कुल भी आसान नहीं है.

यह भी पढ़ें- Vijay Deverakonda भी भारत-पाकिस्तान मैच देखने पहुंचे स्टेडियम, कुर्ता पजामा में आए नजर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *