Virat Kohli पर गंभीर का तंज, ‘बिना शतक के कोई और 3 साल तक नही टिकता’

Virat Kohli

Virat Kohli पर गंभीर का तंज, 'बिना शतक के कोई और 3 साल तक नही टिकता'

अफगानिस्तान के खिलाफ खेलते हुए विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपना 71 वां शतक पूरा किया जहां एक तरफ देखा जाए तो भारतीय क्रिकेट फैंस विराट कोहली के इस खास पल में उनकी तारीफ करते नजर आ रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर ऐसी परिस्थिति में भी विराट कोहली (Virat Kohli) पर तंज कसने वाले लोगों की कमी नहीं है. दरअसल विराट कोहली के शतक पर पूर्व भारतीय ओपनर गौतम गंभीर ने एक बहुत बड़ी बात कह दी है जो इस वक्त चर्चा का विषय बन चुका है.

गौतम गंभीर ने दिया बयान

विराट कोहली (Virat Kohli) के शतक पर गौतम गंभीर ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि अन्य कोई युवा क्रिकेटर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 3 साल तक शतक लगाए बिना टीम में टिक पाता. यह होना था और यह सही समय पर हुआ भी है. हमें यह बात भी माननी होगी कि कोई और खिलाड़ी होता तो इतने लंबे समय तक उसे टीम में नहीं रखा जाता.

Virat Kohli ने जरी 71वीं सेंचुरी

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने 22 नवंबर 2019 को बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी शतक लगाया था. इसके बाद से लगातार विराट कोहली के साथ-साथ उनके प्रशंसक भी उनके शतक का इंतजार कर रहे थे जहां एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ विराट कोहली ने अपने शतक का सूखा खत्म किया और अपने फैंस को एक बेहतरीन तोहफा दिया जहां एशिया कप (Virat Kohli) के फाइनल में पहुंचने के गम से यह खुशी कही ज्यादा बड़ी है.

यह भी पढ़ें- Sri Lanka ने सस्ते में पाकिस्तान को हराया, फाइनल की तस्वीर हो गई तय

कोली के लिए नंबर 3 बेहतर

आगे गौतम गंभीर ने इस बारे में चर्चा करते हुए कहा कि देखा जाए तो विराट कोहली (Virat Kohli) के प्रदर्शन को लेकर बीते कई समय से काफी सवाल उठाया जा रहा था. बतौर खिलाड़ी उनको लेकर कभी कोई सवाल नहीं था. कोहली की जगह लेने वाला कोई खिलाड़ी है ही नहीं. विश्व क्रिकेट में जो काम कोहली ने किया है उसको देखने के बाद उनकी जगह कोई ले ही नहीं सकता था लेकिन कोहली की पारी को देखकर अब यह सवाल नहीं उठाया जाना चाहिए कि उनको ओपनिंग में क्यों नहीं दी जाती क्योंकि विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए नंबर तीन ही बेहतर है.

यह भी पढ़ें- Sri Lanka ने सस्ते में पाकिस्तान को हराया, फाइनल की तस्वीर हो गई तय