Rohit Sharma की टीम में जगह तो मिल गई, पर कभी भी हो सकते हैं बाहर
Rohit Sharma की टीम में जगह तो मिल गई, पर कभी भी हो सकते हैं बाहर
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और कोच राहुल द्रविड़ ने टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान कर दिया है लेकिन देखा जाए तो अभी भी कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें टीम में जगह तो मिल गई है लेकिन प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह पक्की करने के लिए इन्हें काफी मशक्कत करनी होगी. ऐसे में इन खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप से पहले साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाली सीरीज में शानदार प्रदर्शन करना होगा वरना टी-20 वर्ल्ड कप खेलने का सपना अधूरा रह सकता है.
इन तीन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
इस साल के अंत में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टीम में ऋषभ पंत, रविचंद्रन अश्विन और हर्शल पटेल को शामिल किया है. देखा जाए तो ऋषभ पंत बीते कई टी-20 मुकाबले में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए. ऐसे में आगामी दोनों सीरीज में अपना शानदार प्रदर्शन दिखाने का उनके पास आखिरी मौका है. वहीं दूसरी ओर रविचंद्रन अश्विन जिन्होंने एशिया कप में गेंदबाजी की लेकिन वह अपने अनुरूप प्रदर्शन नहीं दिखा पाए जिस वजह से प्लेइंग इलेवन में रविचंद्रन अश्विन को अगर अपनी जगह बनानी है तो फिर कुछ कमाल करके दिखाना होगा.
आपको बता दें कि काफी समय के बाद चोट से वापसी कर रहे हर्षल पटेल को भी वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में जगह मिली है लेकिन डेथ ओवर के स्पेशलिस्ट माने जाने वाले हर्षल पटेल को साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया सीरीज में कमाल करके अपने प्रदर्शन की छाप छोड़नी होगी तभी जाकर उनके नाम पर मुहर लग सकती है और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) प्लेइंग इलेवन में मौका दे सकते है.
यह भी पढ़ें- Suresh Raina और Irfan Pathan का गाना हुआ वायरल, विडियो ने मचाया तहलका
Rohit Sharma के पास है खास मौका
इस साल का टी-20 वर्ल्ड कप टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए कई मायने में अहम होने वाला है क्योंकि यह पहला मौका होगा जब किसी वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा टीम के कप्तान होंगे. 16 अक्टूबर से शुरू हो रहे ऑस्ट्रेलिया में आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान होते ही अब हलचल तेज हो चुकी है जहां अभी से ही खिलाड़ियों ने अपनी- अपनी कमर कस ली है.
यह भी पढ़ें- Virat Kohli जल्द ही छोड़ सकते हैं PM Modi को पीछे, ऐसा करने वाले बने पहले खिलाड़ी
पाकिस्तान से भिडे़गी टीम इंडिया
टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत के बाद ही तुरंत क्रिकेट फैंस के लिए एक बेहद ही अच्छी खबर है कि 23 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच महा मुकाबला देखने को मिलेगा. दोनों ही टीम का यह पहला मैच भी होगा जिसमे रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बतौर कप्तान एक अहम भूमिका में नजर आएंगे. आपको बता दें कि एशिया कप से बाहर होने के बाद टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया किसी तरह की कोई गलती नहीं करना चाहेगी. ऐसे में रोहित शर्मा को एक खास रणनीति के साथ टी-20 वर्ल्ड कप के लिए उतरना होगा.
यह भी पढ़ें- Ishan Kishan से लेकर Sanju Samson तक, टी20 वर्ल्ड कप से गायब है ये नायाब चेहरे