IND vs PAK मैच के लिए तैयार हो गया मैदान, अब बस वर्ल्ड कप का इंतजार
IND vs PAK मैच के लिए तैयार हो गया मैदान, अब बस वर्ल्ड कप का इंतजार
भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच होने वाला मुकाबला हमेशा से ही चर्चे में और सुर्खियों में रहा है. इस मुकाबले को देखने के लिए फैंस अपना हर कुछ दांव पर लगाने के लिए तैयार रहते हैं जिसका साक्षात उदाहरण एशिया कप में देखने को मिला जहां दुनिया के कोने- कोने से फैंस अपने देश को समर्थन करने के लिए स्टेडियम में पहुंच जाते हैं. एक बार फिर से टी-20 वर्ल्ड कप में यही नजारा देखने को मिलेगा जिसके लिए मैदान पूरी तरह से तैयार हो चुका है. अब बस भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) मैच का इंतजार है जो 23 अक्टूबर को होगा.
अपना पहला मैच खेलने को तैयार है दोनों टीम
इस बार टी-20 वर्ल्ड कप में 23 अक्टूबर को भारत- पाकिस्तान (IND vs PAK) एक दूसरे से भिडे़गे जहां दोनों देश अपना पहला मुकाबला एक दूसरे के खिलाफ खेलेंगे. आपको बता दें कि इस बार टी-20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में होना है जहां भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) दोनों को ग्रुप 2 में रखा गया है. इस ग्रुप का पहला मैच इन दोनों ही टीमों के बीच खेला जाएगा जो मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में होगा.
यह भी पढ़ें- Jasprit Bumrah का T20 वर्ल्ड कप से बाहर होना, कहीं टीम इंडिया पर भरी ना पड़ जाए
तैयार है मैदान
भारत- पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच होने वाले महा मुकाबले के लिए मैदान को पूरी तरह से तैयार किया जा रहा है जिसकी सोशल मीडिया पर तस्वीरें भी जमकर वायरल हो रही है. दरअसल इस मुकाबले के लिए मेलबर्न ग्राउंड की पिच को नए सिरे से बनाया जा रहा है. पुरानी घास और मिट्टी को हटाकर पिच को अलग ही तरह से तैयार किया जा रहा है. आपको बता दें कि मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम दुनिया के दूसरे सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम के तौर पर जाना जाता है जिसमें करीब 1 लाख दर्शक क्षमता है. इस सूची में सबसे टॉप पर अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम है जिसकी क्षमता लगभग 1.32 लाख है.
And just like that… Cricket is loading 🏏 pic.twitter.com/y84SmIrqFf
— Melbourne Cricket Ground (@MCG) September 26, 2022
यह भी पढ़ें- धोनी का रिकॉर्ड तोड़ Rohit Sharma सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले कप्तान बने
शानदार फॉर्म में हैं पाकिस्तान
भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच एशिया कप में कई मुकाबले हुए जो बेहद रोचक साबित हुए. पहले मैच में भारतीय टीम ने जीत हासिल की तो दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान ने जीतकर पुराना हिसाब बराबर किया. एशिया कप के फाइनल में पहुंची पाकिस्तान की टीम भले ही मुकाबला हार गई हो लेकिन मजबूती से टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने अपना प्रदर्शन दिखाया. यही वजह है कि भारत- पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच 23 अक्टूबर को होने वाला मुकाबला बेहद ही रोचक होने वाला है.
यह भी पढ़ें- MS Dhoni के ओरियो ऐड के बाद, गंभीर का ‘ओरियो’ नाम का कुत्ता हुआ वायरल