Harbhajan Singh बनना चाहते थे ट्रक ड्राइवर, किस्मत ने बनाया क्रिकेटर तो पाजी ने रचा इतिहास

Harbhajan Singh

टीम इंडिया के दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) आज टीम इंडिया के ऐसे खिलाड़ी के रूप में जाने जाते हैं जिन्होंने अपने दम पर टीम इंडिया को कई मैच जीताया था जहां इस खिलाड़ी ने अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाजों के छक्के भी छुडा़ए हैं पर यह बात शायद ही किसी को पता होगा कि भारतीय क्रिकेट टीम का यह दिग्गज खिलाड़ी एक क्रिकेटर नहीं बल्कि एक ट्रक ड्राइवर बनना चाहता था लेकिन किस्मत को शायद कुछ और ही मंजूर था.

ट्रक ड्राइवर बनना चाहते थे Harbhajan Singh

Harbhajan Singh

टीम इंडिया के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) के जीवन में एक वक्त ऐसा भी आया था जब उनके दिमाग में क्रिकेट नहीं बल्कि ट्रक ड्राइवर बनने की इच्छा घूम रही थी जहां साल 2000 में अपने पिता के निधन के बाद उनके ऊपर जिम्मेदारियों का पहाड़ टूट पड़ा जिसके बाद उन्होंने यह निश्चय कर लिया कि वह कनाडा में जाकर ट्रक चलाएंगे लेकिन उनकी बहन ने उन्हें क्रिकेट खेलने की सलाह दी और शायद किस्मत को भी यही मंजूर था

तभी तो साल 2000 की रणजी ट्रॉफी में हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने अपने प्रदर्शन से ऐसा धमाल मचाया कि सीधे टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की कर ली और उसके बाद जो हुआ वह तो इतिहास के पन्नों में हमेशा के लिए दर्ज हो गया.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ले चुके हैं हैट्रिक

Harbhajan Singh

टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) भारत की ओर से टेस्ट में हैट्रिक लेने वाले पहले क्रिकेटर हैं जिन्होंने 11 मार्च 2001 को कोलकाता के ईडन गार्डन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए यह इतिहास रचा था. उस वक्त उनकी उम्र 20 वर्ष थी जिस वक्त टीम इंडिया की कप्तानी सौरभ गांगुली कर रहे थे जहां ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में उन्होंने 3 गेंदों पर लगातार तीन विकेट लिए थे. इसी के साथ यह मैच हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) के लिए हमेशा के लिए यादगार बन गया.

राजनीति में रख चुके हैं कदम

Harbhajan Singh

टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद राजनीति और कमेंट्री दोनों में अपनी किस्मत को आजमाया है जहां आम आदमी पार्टी की टिकट पर वह राज्यसभा सांसद बने जिसके कुछ समय बाद उन्होंने फिर क्रिकेट में कमेंट्री करनी शुरू कर दी जहां आईपीएल में भी कई बार उन्हें कमेंट्री करते हुए देखा जा सकता है जहां आज 3 जुलाई 1980 को पंजाब के जालंधर में जन्मे हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) का जन्मदिन है जो 42 वर्ष के हो चुके हैं. सोशल मीडिया पर लोग उन्हें जन्मदिन की ढेरों बधाई देते नजर आ रहे हैं और तरह- तरह की पोस्ट भी वायरल हो रही है.

ये भी पढ़े- ENG vs IND: कोरोना से ठीक हुए Rohit Sharma, अपना जलवा दिखने के लिए है तैयार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *