सन्यास लेते ही टूटा Mithali Raj का रिकॉर्ड, हरमनप्रीत कौर ने श्रीलंका के खिलाफ रचा इतिहास
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) ने हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था जहां उनके संन्यास लेने के कुछ समय बाद ही भारतीय महिला टी-20 टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने मिताली राज का एक बहुत बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है. हरमनप्रीत कौर ने श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए यह रिकॉर्ड दर्ज किया है जिसके बाद सोशल मीडिया पर इस खिलाड़ी की काफी तारीफ की जा रही है.
हरमनप्रीत कौर ने तोड़ा Mithali Raj का रिकॉर्ड
मिताली राज (Mithali Raj) का रिकॉर्ड तोड़ते हुए हरमनप्रीत कौर अब टी- 20 इंटरनेशनल मैच में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज बन गई है जिनके नाम 123 मैच की 111 पारियों में 2372 रन हो गए हैं. देखा जाए तो अभी तक यह उपलब्धि मिताली राज (Mithali Raj) के पास थी जहां हरमनप्रीत कौर ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी-20 मुकाबले में मिताली राज का रिकॉर्ड तोड़ा है. अगर मिताली राज की बात की जाए तो 84 पारियों में उनके नाम 2364 रन थे जो हरमनप्रीत कौर से कुछ रन कम है.
हरमनप्रीत कौर ने श्रीलंका के खिलाफ रचा इतिहास
श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कमाल कर दिया है जहां 31 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए उन्होंने न केवल श्रीलंका के खिलाफ जीत दर्ज की है बल्कि मिताली राज (Mithali Raj) के रिकॉर्ड को तोड़ने में भी कामयाब हो पाई है. दरअसल सबसे पहले बल्लेबाजी करते हुए इस मैच में श्रीलंका ने 7 विकेट पर 125 रन बनाए जहां 5 गेंद शेष रहते हुए भारत ने इस लक्ष्य को हासिल कर लिया.
हरमनप्रीत कौर को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया. इसी के साथ अभी तक श्रीलंका की महिला टीम ने अपने घर में भारत को नहीं हराया है. अगर महिला इंटरनेशनल टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में खिलाड़ियों की बात की जाए तो इसमें चौथे नंबर पर हरमनप्रीत कौर का नाम आता है.
Indian captain Harmanpreet Kaur overtook former skipper Mithali Raj to become India’s highest run-scorer in women’s T20Is. 👏🇮🇳
The ‘Harmonster’ has now scored 2,372 runs in 123 matches at an average of 27, including one century and six half-centuries. 🔥#CricketTwitter pic.twitter.com/wRvDyOekVM
— The Bridge (@the_bridge_in) June 26, 2022
Mithali Raj ने लिया सन्यास
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) ने अचानक इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहकर हर किसी को चौंका दिया था जहां मिताली राज ने अपने रिटायरमेंट का ऐलान करते हुए अपने 23 वर्षों के सफर का अंत किया है. देखा जाए तो इस वक्त मिताली राज काफी अच्छे फॉर्म में चल रही थी जहां हर फॉर्मेट में वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाली भारतीय महिला खिलाड़ी थी.इससे पहले साल 2019 में मिताली राज ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास लिया था जहां उनके नाम 89 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में कुल 2364 रन है जो इस फॉर्मेट में किसी भी भारतीय महिला खिलाड़ी द्वारा सबसे ज्यादा रन है.
ये भी पढ़े- BCCI ने जिस पाकिस्तानी अंपायर पर लगाया बैन, उसे बेचने पड़ रहे जूते