Harmanpreet Kaur ने दिया बयान, जबरदस्ती खेलने के कारण हारी टीम
Harmanpreet Kaur ने दिया बयान, जबरदस्ती खेलने के कारण हारी टीम
इंग्लैंड और भारत के बीच चल रही टी-20 सीरीज में टीम इंडिया ने पहला मुकाबला गंवा दिया है जिसके बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने टीम की हार को लेकर एक बहुत बड़ा बयान दिया है जो चर्चा में आ गया है. दरअसल इस मैच के शुरू होने के बाद से लगातार कई तरह की रुकावट देखने को मिली.
सबसे पहले मैच शुरू होने के बाद जोरदार बारिश के कारण मैदान पूरी तरह गीला हो गया जिसके बाद टॉस भी अपने समय से देर से हुआ. जब टॉस हुआ तो सिक्का इंग्लैंड के पक्ष में गिरा और मेजबान ने भारत को बल्लेबाजी का न्योता दिया जहां गिली फिल्ड होने के कारण टीम इंडिया की खिलाड़ी पिच पर फंसते नजर आए.
Harmanpreet Kaur ने दिया यह बयान
इंग्लैंड और भारत के बीच चल रही टी-20 सीरीज में पहला मुकाबला हारने के बाद टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने कहा कि हमने इतने रन नहीं बनाए जितना हमे उम्मीद थी. मुझे लगा कि हम आज जबरदस्ती खेले क्योंकि परिस्थितियां पूरी तरह से शत प्रतिशत ठीक नहीं थी और खिलाड़ियों के चोटिल होने का खतरा था. आगे उन्होंने बताया कि परिस्थितियां ठीक नहीं रहने के बावजूद भी हमने अपना पूरा प्रयास किया.
मैदान गीला था और हमारी एक खिलाड़ी घायल भी हुई जो हमारी प्रमुख गेंदबाज थी और उसकी कमी हमें भारत और इंग्लैंड के बीच हुए पहले मुकाबले में खली जिस वजह से अंत में हमें कम गेंदबाज मिले.
यह भी पढ़ें- 11 साल में Team India का सबसे खराब दौर, वर्ल्ड कप जितना भी मुश्किल
खिलाड़ियों की जमकर की तारीफ
भारत और इंग्लैंड के बीच हुए पहले टी-20 मुकाबले में टॉस हारकर जब टीम इंडिया बल्लेबाजी करने उतरी तो मैदान पूरा गीला था जिस वजह से बल्लेबाजों को स्ट्रोक खेलने में दिक्कत हो रही थी. हालांकि भारत और इंग्लैंड के बीच हुए पहले टी-20 मैच हारने के बाद भी हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने अपने खिलाड़ियों की तारीफ की और कहा कि ‘मैं खुश हूं कि लड़कियों ने अपनी तरफ से पूरा प्रयास किया. आप एक टीम नेतृत्व के रूप में अपने साथियों से यही चाहते हैं.’
यह भी पढ़ें- कब खत्म होगी Team India को धोनी-युवराज जैसे खिलाड़ियों की तलाश?
इंग्लैंड ने बनाई बढ़त
भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच हुए पहले टी-20 मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को 9 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. इस मुकाबले में भारतीय महिला टीम की बैटिंग और बॉलिंग दोनों ही फीकी नज़र आई. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के सामने 133 रनों का लक्ष्य रखा जहां टीम इंडिया के लिए टॉप स्कोरर दीप्ति शर्मा रही जिन्होंने सातवें नंबर पर आकर 29 रन की नाबाद पारी खेली जिसके जवाब में इंग्लैंड ने 7 ओवर शेष रहते आसानी से इस लक्ष्य हासिल कर लिया जहां इस सीरीज (IND vs ENG) का दूसरा मुकाबला 13 सितंबर को खेला जाना है.
यह भी पढ़ें- Babar Azam को एशिया कप के फाइनल से पहले सता रहा ये डर