Harshal Patel चोट की वजह से हो सकते हैं एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप से बाहर
Harshal Patel चोट की वजह से हो सकते हैं एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप से बाहर
भारत और वेस्टइंडीज के बीच चल रहे पांच मैचों की टी-20 सीरीज में टीम इंडिया ने 3-1 से सीरीज में बढ़त बनाकर कब्जा कर लिया है. इसी बीच स्टार गेंदबाज हर्षल पटेल (Harshal Patel) की चोट ने हर किसी को हैरान कर दिया है. देखा जाए तो इस सीरीज के बाद टीम इंडिया को जिंबाब्वे के साथ सीरीज, फिर एशिया कप और टी-20 वर्ल्ड कप खेलने हैं जिसके मद्देनजर भारतीय पेसर हर्षल पटेल (Harshal Patel) इस वक्त चोट की वजह से मैदान से दूर हैं जो टीम इंडिया के लिए एक बहुत बड़ा झटका साबित हो सकता है.
दरअसल, दर्द और खिंचाव से वह पीड़ित है जिस वजह से वह चौथे टी-20 मुकाबले में नजर नहीं आए. अगर वह फिट नहीं होते हैं तो फिर आगामी मुकाबले में भी वह गायब रहेंगे.
Harshal Patel टी-20 वर्ल्ड कप से होंगे बाहर
हर्षल पटेल (Harshal Patel) टीम इंडिया के एक ऐसे खिलाड़ी माने जाते हैं जो गंभीर परिस्थितियों में अपनी गेंदबाजी से कई बार मैच का रुख पलटते आए हैं. यही वजह है कि ऐसे खिलाड़ी की टी-20 वर्ल्ड कप और एशिया कप में काफी जरूरत है लेकिन जिस तरह वह अभी दर्द में है, ऐसे में माना जा रहा है कि अगर वर्ल्ड कप तक वह फिट नहीं होते हैं तो उन्हें टी-20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के लिए नहीं चुना जाएगा जो हर्षल पटेल (Harshal Patel) के लिए एक बहुत बड़ा झटका साबित हो सकता है.
आईपीएल में मचाया धमाल
हर्षल पटेल (Harshal Patel) ने आईपीएल में आरसीबी की तरफ से खेलते हुए शानदार प्रदर्शन दिखाया. यही वजह है कि उन्हें पिछले कई सीरीज में मौका दिया गया था. उन्होंने अपनी टीम के लिए 15 मुकाबले खेलते हुए 19 विकेट लिए हैं. हर्षल पटेल ने टीम इंडिया के लिए 17 मैच खेलते हुए 16 पारियों में 30 विकेट लिए हैं. वहीं टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके नाम 1 बार 4 विकेट लेने का रिकॉर्ड भी है. यही वजह है कि बीते कई मैचों में इस खिलाड़ी ने अपने धाकड़ प्रदर्शन से हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा है.
टीम इंडिया ने जीता चौथा मुकाबला
टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए एक बार फिर से टी-20 मुकाबले में वेस्टइंडीज को हराते हुए सीरीज पर कब्जा कर लिया. भारत और वेस्टइंडीज के बीच चल रही पांच मैचों की टी-20 सीरीज के चौथे टी-20 मुकाबले में भारत ने वेस्टइंडीज को 59 रनों से हराकर सीरीज पर 3-1 से कब्जा कर लिया है जहां इस मुकाबले में भारत ने रोमांचक जीत हासिल करके 3-1 की बढ़त बना ली है.
यह भी पढ़ें- IND vs WI: बीच मैच में ऋषभ पंत की इस हरकत पर भड़के रोहित शर्मा