वर्ल्ड कप कैसे जीतेगी Team India, ओपनिंग बल्लेबाज से लेकर गेंदबाज पडे़ है फ्लॉप

Team India

वर्ल्ड कप कैसे जीतेगी Team India, ओपनिंग बल्लेबाज से लेकर गेंदबाज पडे़ है फ्लॉप

बस कुछ ही दिनों में टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत होने वाली है जिसके लिए टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ियों का प्रदर्शन उनके लिए चिंता का विषय बना हुआ है क्योंकि जिस तरह बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी में टीम इंडिया का प्रदर्शन नजर आ रहा है वैसे मे यह स्पष्ट रूप से कहा जा सकता है कि टी-20 वर्ल्ड कप में इस रणनीति के साथ टीम इंडिया कहीं भी नहीं टिक पाएगी जहां मुकाबले से पहले भारतीय खिलाड़ियों को अपनी लय में लौटना होगा वरना सालों का सपना चकनाचूर हो सकता है.

धीमी स्ट्राइक रेट से इस खिलाड़ी ने बढ़ाई चिंता

टीम इंडिया (Team India) के लिए ओपनिंग करने वाले केएल राहुल इन दिनों धीमी गति की स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं जो टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लिए एक बहुत बड़ी मुसीबत साबित हो सकता है. अभी तक केएल राहुल ने 10 पारी के दौरान 306 रन बनाए हैं जहां टीम में बल्लेबाजी में अगर चर्चा की जाए तो कि राहुल का स्ट्राइक रेट 129 है जो बाकी खिलाड़ियों से काफी कम है. वही सूर्यकुमार यादव अभी बेहतर स्ट्राइक रेट के साथ चल रहे हैं जिसका फायदा टीम को आगे मिल सकता है.

एक गलती पड़ सकती है भारी

इस बात में कोई शक नहीं है कि ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका जैसी बड़ी और धुरंधर टीम को हराकर भारत ने सीरीज जीता है जो टी- 20 वर्ल्ड कप में उनका हौसला बुलंद करेगा लेकिन कई खिलाड़ी ऐसे हैं जिन के प्रदर्शन से टीम इंडिया (Team India) की हार और जीत का फैसला होता है. ऐसे में उन खिलाड़ियों को अपने ऊपर ध्यान देना होगा ताकि अपनी वजह से वह टीम का ज्यादा नुकसान ना करें. टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लिए एक भी गलती बहुत महंगी साबित हो सकती है. इसी के साथ कप्तान रोहित शर्मा को भी अब किसी भी तरह का प्रयोग करने से बचना होगा.

यह भी पढ़ें- T20 वर्ल्ड कप से हर हाल में बाहर होंगे Team India के ये 3 खिलाड़ी, होगा बड़ा बदलाव

फॉर्म में नहीं है ये गेंदबाज

टीम इंडिया (Team India) की अगर गेंदबाजी की बात करें तो साल 2022 में भुवनेश्वर कुमार सबसे अधिक विकेट लेने वाले भारतीय हैं जिन्होंने 23 मैचों में 32 विकेट अपने नाम किए हैं लेकिन टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज बल्लेबाज रविचंद्रन अश्विन इन दिनों कुछ खास नहीं चल रहे हैं जिन्हें अगर टी-20 वर्ल्ड कप में मौका दिया जाता है तो फिर इस खिलाड़ी के ओवर काफी कुछ तय कर सकते हैं इसलिए अपने प्रदर्शन पर ध्यान देना होगा.

यह भी पढ़ें- Pakistan के धाकड़ बैटर मोहम्मद रिजवान के लिए सूर्यकुमार बन रहे है रस्ते का कांटा