ICC ने बीच मैच में हाथापाई करने वाले इन दो खिलाड़ियों पर की कार्रवाई

ICC

ICC ने बीच मैच में हाथापाई करने वाले इन दो खिलाड़ियों पर की कार्रवाई

एशिया कप के सुपर-4 मुकाबले में अफगानिस्तान और पाकिस्तान के दो खिलाड़ी आपस में भीड़ गए. जिसके बाद आईसीसी (ICC) ने अब बड़ा फैसला लेते हुए खिलाड़ियों पर कार्रवाई की है. दरअसल पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच हुए मुकाबले में दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच मैदान पर हाथापाई देखने को मिली जिसके कुछ समय के बाद स्टैंड और स्टेडियम के बाहर फैंस के बीच भी जमकर लड़ाई हुई जिसने क्रिकेट को शर्मसार कर दिया.

ICC ने लिया कड़ा फैसला

एशिया कप के इस मुकाबले में इन खिलाड़ियों द्वारा की गई हरकत पर आईसीसी (ICC) ने एक बड़ा फैसला सुनाते हुए कार्रवाई की है. यह करवाई पाकिस्तान के आसिफ अली और अफगानिस्तान के फरीद अहमद पर हुई है जहां दोनों को आईसीसी (ICC) ने मैच फीस का 25% जुर्माना लगाया गया है. आईपीसी में इन दोनों खिलाड़ियों को आचार संहिता के केवल 1 के अपराध का दोषी पाया है जहां धारा 2.2 का उल्लंघन करने को लेकर दोषी पाया गया है. दरअसल इन दोनों खिलाड़ियों ने बीच मैदान में जो हरकत कि उसे लेकर एशिया कप के बीच मुकाबले में उनकी काफी आलोचना भी की गई. जिसके बाद से आईसीसी (ICC) को ये कड़ा फैसला लेना पड़ा.

मैच के बीच छिड़ा था विवाद

दरअसल पाकिस्तान और अफगानिस्तान के इस मुकाबले के बीच में आसिफ अली और फरीद अहमद के बीच हाथापाई देखने को मिली. आखरी के 2 ओवर में पाकिस्तान को 21 रनों की जरूरत थी. 19वें ओवर की दूसरी ही गेंद पर अफगानिस्तान ने पारी शुरू होते ही हारीश रऊफ को आउट कर पाकिस्तान को बैकफुट पर धकेल दिया, लेकिन आसिफ अली क्रीज पर मौजूद थे जहां इसके अगली गेंद पर फरीद अहमद ने आसिफ अली को स्लो बाउंसर गेंद पर फसाया और शार्ट थर्ड मैन पर खड़े करीम जनत ने कैच पकड़ा.

आसिफ अली को आउट करने के बाद जोश में फरीद ने आशीष के मुंह के आगे जश्न मनाया जिसके बाद पाकिस्तानी खिलाड़ी भड़क उठा और मैदान पर ही आसिफ अली ने फरीद को धक्का दिया और बाद में मारने के लिए बैट भी दिखाया जहां बीच में अन्य खिलाड़ियों और अंपायर को फिर आना पड़ा.

यह भी पढ़ें- T20 World Cup 2022 के लिए पाकिस्तान ने अपनाया ये हथकंडा

फाइनल में पहुंचा पाकिस्तान

एशिया कप 2022 का फाइनल 11 सितंबर को पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा जहां इस दौर से अफगानिस्तान और भारत पहले ही बाहर हो चुकी है. जहां 11 सितंबर को स्पष्ट हो जाएगा कि इस बार एशिया कप का खिताब किसके खाते में जाने वाला है.

यह भी पढ़ें- Sri Lanka ने सस्ते में पाकिस्तान को हराया, फाइनल की तस्वीर हो गई तय