Team India ने अगर तीसरे वनडे में इंग्लैंड को हराया तो बन जाएगा ये इतिहास

Team India

भारत और इंग्लैंड के बीच दो वनडे मुकाबला खत्म हो चुका है जहां टीम इंडिया (Team India) तीसरे वनडे मुकाबले की में एक अलग ही रणनीति के साथ कल उतरने वाली हैं. देखा जाए तो पहले वनडे मुकाबले में टीम इंडिया ने बेहद ही शानदार जीत हासिल की थी लेकिन दूसरे मैच में इंग्लैंड ने पलटवार करते हुए टीम इंडिया को बुरी तरह हराया था. ऐसे में दोनों ही टीमों के लिए तीसरा मुकाबला करो या मरो जैसा होने वाला है.

अगर पिछले कुछ सालों का रिकॉर्ड उठाकर देखा जाए तो यह साफ स्पष्ट नजर आता है कि किस प्रकार टीम इंडिया (Team India) ने इंग्लैंड को उसी के घर में बुरी तरह हराकर कई बार रिकॉर्ड को अपने नाम किया है और एक बार फिर से वही इतिहास रचने का मौका है.

इंग्लैंड का पलड़ा है भारी

Team India

टीम इंडिया (Team India) का प्रदर्शन इस वक्त बेहद ही शानदार चल रहा है लेकिन पिछले 8 सालों से इंग्लैंड की टीम ही विजय बनी हुई है. साल 2014 के बाद से लगातार यह देखा जा रहा है कि इंग्लैंड की टीम अपने घर में नहीं हारी है. ऐसे में जिस भी टीम ने इंग्लैंड को हराने की कोशिश की है वह सफल नहीं हो पाई है जिसके बाद टीम इंडिया (Team India) के ऊपर एक बहुत बड़ा दबाव होगा कि किस प्रकार रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम एक नया रिकार्ड अपने नाम करने की रणनीति बनाएगी. बस इसके लिए टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर के साथ-साथ मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों का भी चलना होगा.

इन खिलाड़ियों ने किया निराश

Virat Kohli

टीम इंडिया (Team India) के कई खिलाड़ी ऐसे रहे हैं जिनसे काफी शानदार प्रदर्शन की उम्मीदें थी पर वह उस उम्मीद पर खरे नहीं उतरे. इन खिलाड़ियों में विराट कोहली का नाम सबसे पहले आता है जो अपने बल्ले से रन बनाना तो दूर बल्कि क्रीज पर टिक भी नहीं पा रहे हैं. यही वजह है कि पिछले 3 सालों से अभी तक वह एक भी शतक नहीं लगा पाए हैं. सबसे बड़ी समस्या यह है कि कुछ ही महीनों में टी-20 वर्ल्ड कप होना है. ऐसे में इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन काफी मायने रखते हैं जहां टीम इंडिया के हर खिलाड़ी पर सेलेक्टर्स नजर बनाए हुए हैं जो टी-20 वर्ल्ड कप खेल सकते हैं.

पिछली गलतियों से सीखना होगा

Team India

देखा जाए तो टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा टी-20 सीरीज में कोरोना की वजह से शामिल नहीं हो पाए थे लेकिन एकदिवसीय मैच में रोहित शर्मा की वापसी के बाद लगातार टीम शानदार प्रदर्शन करती नजर आ रही है. ऐसे में एक बार फिर से उम्मीद है कि रोहित शर्मा अपनी टीम के साथ मिलकर इंग्लैंड को हराकर एक नया रिकॉर्ड हासिल करना चाहेंगी. पिछले मुकाबले में जिस तरह टॉप ऑर्डर और मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज एक साथ धराशाई हुए यह टीम इंडिया की हार का सबसे बड़ा कारण बनी. इस वजह से टीम इंडिया (Team India) को अगले मुकाबले में अपनी गलतियों को दोबारा दोहराने का प्रयास न करना होगा.

यह भी पढ़ें- खराब फॉर्म से जूझ रहे Virat Kohli पत्नी अनुष्का संग पहुंचे भजन कीर्तन मे, तस्वीरें वायरल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *