IND vs AUS: आज हारे तो सीरीज गई और जीते तो मनेगा जश्न
IND vs AUS: आज हारे तो सीरीज गई और जीते तो मनेगा जश्न
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच होने वाली तीन मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज खेला जाना है जो भारत के लिए करो या मरो जैसा है. अगर भारतीय टीम हारी तो सीरीज से हाथ धोना पड़ेगा, वहीं अगर जीत मिली तो जश्न का मौका बनेगा और यह जश्न ऐसा होगा जो हमने 5 साल से नही मनाया है. यही वजह है कि आज के मुकाबले (IND vs AUS) में टीम इंडिया अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन के साथ ऑस्ट्रेलिया के सामने उतरने का प्रयास करेगी.
IND vs AUS मैच में भारत को दिखाना होगा दम
ऑस्ट्रेलिया को भारतीय जमीन पर किसी टी-20 इंटरनेशनल में हराने का कारनामा हमारी टीम ने आखिरी बार 2017 में किया था. तब से ऑस्ट्रेलिया हमें हमारे ही जमीन पर लगातार चार पर हरा चुकी हैं. इस बार भी ऑस्ट्रेलिया की टीम किन इरादों के साथ आई है यह तो हमने मोहाली में हुए पहले मैच में ही देख लिया था.
ऑस्ट्रेलिया में भले ही भारत उन पर भारी है लेकिन इस फॉर्मेट में वह हमसे हमारे ही घर में बेहतरीन साबित होते जा रहे हैं. इसकी एक सबसे बड़ी वजह है कि आईपीएल में खेल कर उन्होंने इस फॉर्मेट में भारत की धरती को अपना लिया है. यही वजह है कि आज के मुकाबले (IND vs AUS) में टीम इंडिया को हर हाल में जीत हासिल करनी होगी.
यह भी पढ़ें- Team India का T20 वर्ल्ड कप में भविष्य आज के मैच पर है निर्भर
बारिश बिगाड़ सकती है खेल
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच होने वाले दूसरे टी-20 मैच में ये माना जा रहा है कि बारिश मजा किरकिरा कर सकती है. इस स्टेडियम में 3 साल में पहली बार कोई अंतरराष्ट्रीय मैच खेला जाएगा जहां ग्राउड्समैन ने पिच को देखने के लिए दोपहर को कवर हटाया था लेकिन बूंदाबांदी के खतरे के कारण जल्द ही कवर फिर से डाल दिया गया. इस मैदान की पिच गेंदबाजों के साथ-साथ बल्लेबाजों को भी मदद प्रदान करेगी. यहां दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना थोड़ा मुश्किल साबित हो सकता है.
यह भी पढ़ें- Babar Azam के शतक के बाद पाकिस्तानी पीएम ने भारत पर साधा निशाना, ट्वीट वायरल
आज होगा करो या मरो का मुकाबला
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच दूसरे टी-20 मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा के साथ-साथ सभी खिलाड़ियों के पास यह बेहतर मौका है कि वह अपने ऊपर उठ रहे सवालों का करारा जवाब दें. पिछले मुकाबले में 208 रन जैसे विशाल स्कोर बनाने के बाद भी टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा. इस मुकाबले (IND vs AUS) में भी गेंदबाजों की भूमिका काफी अहम रहने वाली है जहां भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच आज का मुकाबला इस सीरीज के निर्णय को तय कर देगा.
यह भी पढ़ें- IND vs AUS: बुमराह इन चहल आउट, दूसरे टी20 में ये होगी प्लेइंग इलेवन