IND vs BAN: क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खुसखबरी, 7 साल बाद भारतीय टीम करेगी बांग्लादेश का दौरा

IND vs BAN

IND vs BAN: क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खुसखबरी, 7 साल बाद भारतीय टीम करेगी बांग्लादेश का दौरा

IND vs BAN: टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम फिलहाल ऑस्ट्रेलिया में है. इस मेगा इवेंट के समापन के बाद भारतीय टीम न्यूजीलैंड का दौरा करेगी. वहीं आज भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने ये ऐलान कर दिया है की इस साल के अंत तक भारतीय टीम बांग्लादेश के दौरे पर जाएगी. रिपोर्ट की मने तो इस साल दिसंबर में भारतीय टीम बांग्लादेश के दौरे पर  जाएगी, जहां दोनों देशो के बिछ वनडे और टेस्ट श्रृंखलाएं खेली जाएंगी.

7 साल बाद बांग्लादेश दौरे पर भारत

जानकारी के लिए आपको बता दें की पुरे 7 साल बाद भारतीय टीम बांग्लादेश का दौरा करने जा रही है. न्यूजीलैंड दौरे पर वाईट बॉल क्रिकेट के बाद भारतीय टीम बांग्लादेश के लिए होगी रवाना. जहां भारत और  बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच पहले तीन मैचों का वनडे सीरीज खेलना होगा. जिसका पहला मुकाबला 4 दिसंबर को खले जाएगा. वहीं दूसरा वनडे मुकाबला 7 दिसंबर को जबकि श्रृंखला का आखिरी मुकाबला 10 दिसंबर को खेला जाएगा.

उसके बाद दोनों टीमों (IND vs BAN) के बीच 2 टेस्ट मैच भी खेला जायेगा. जिसका शुरुआत 14 दिसंबर को किया जाएगा. इससे पहले भारतीय टीम आज से 7 साल पहले 2015 में बांग्लादेश के दौरे पर गई थी. जहां उन्हें वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था.

IND vs BAN का हेड टू हेड रिकॉर्डस्

भारतीय टीम बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ वनडे मुक्ब्लों में 83 प्रतिशत जीत हासिल की है. भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) की टामें अभी तक 36 वनडे मुकाबलों में एक दुसरे के आमने-सामने हो चुकी हैं. जिसमें भारत ने 30 मुकाबले अपने नाम किए हैं, तो वहीं बांग्लादेश ने 5 मुकाबलों में अपनी जीत पक्की की है. ऐसे में वनडे मुकाबलों में बांग्लादेश के खिलाफ भारत का पलड़ा भरी है. वहीं टेस्ट मुकाबलों में बांग्लादेश अभी तक भारत के खिलाफ एक भी मैच नहीं जीत पाई है. जबकि दोनों टीमों के बीच 11 बार टेस्ट मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें भारत ने 9 मुकाबलों में अपनी जीत हासिल की है और 2 मुकाबले ड्रा हो गए है.

IND vs BAN का पूरा शेड्यूल

वनडे सीरीज: पहला वनडे मैच – दिसम्बर 4, दूसरा वनडे मैच – दिसम्बर 7, तीसरा और आखिरी वनडे मैच – दिसम्बर 10.

टेस्ट सीरीज: पहला टेस्ट मैच – दिसम्बर 14 से दिसम्बर 18 तक, दूसरा टेस्ट मैच – दिसम्बर 22 से दिसम्बर 26 तक.