IND vs ENG: एडिलेड में इंग्लैंड का रिकॉर्ड है खराब, भारत को टक्कर देना मुश्किल, ये है संभावित प्लेइंग 11

IND vs ENG

IND vs ENG: एडिलेड में इंग्लैंड का रिकॉर्ड है खराब, भारत को टक्कर देना मुश्किल, ये है संभावित प्लेइंग 11

IND vs ENG: भारत की मेन्स टीम को अपनी आखिरी आईसीसी ट्रॉफी जीते हुए 9 साल हो चुके हैं, और पांच साल बाद भारत ने अपना आखिरी आईसीसी नॉकआउट मैच जीता है. वहीं भारत का आईसीसी टूर्नामेंट में विफलताओं की लिस्ट लंबी है. 2013 में जब भारत ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी तब एमएस धोनी कप्तान थे. लेकिन 2013 के बाद भारतीय टीमों ने किसी भी आईसीसी खिताब या ट्रॉफी को नहीं जीता है.

2014 टी20 विश्व कप का फाइनल, 2015 पुरुष विश्व कप का सेमीफाइनल, 2016 अंडर-19 फाइनल, 2016 टी20 विश्व कप का सेमीफाइनल, 2017 चैंपियंस ट्रॉफी, 2019 पुरुष विश्व कप का सेमीफाइनल, 2020 अंडर-19 विश्व कप फाइनल और 2021 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप इन सभी टूर्नामेंटों में भारतीय टीम आईसीसी खिताब जीतने में नाकाम रही.

IND vs ENG में से कौन देगा पाकिस्तान को फाइनल में टक्कर

भारतीय टीम मौजूदा समय में चल रहे टी20 विश्व कप में एक शानदार प्रदर्शन करते हुए पॉइंट्स टेबल में सबसे ज्यादा पॉइंट्स हासिल कर सेमिफिनल में पहुंची है. बुधबार को सेमीफाइनल का पहला मुकाबला पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच हुआ था, जिसमें पाकिस्तान ने कीवी टीम को 7 विकेट से मात देकर फाइनल में पहुंच गए. वहीं आज एडिलेड के मैदान में ये तय होगा की भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) में कौन सी टीम पाकिस्तान को फाइनल में टक्कर देने जाएगी.

रोहित शर्मा की शानदार प्रदर्शन कर रही भारतीय टीम टी20 विश्व कप के फाइनल में जगह बनाने के लिए आज यानी 10 नवंबर को एडिलेड में इंग्लैंड का सामना करेगी. टी20 इंटरनेशनल में इंग्लैंड के खिलाफ अपने हालिया रिकॉर्ड से भारतीय टीम को आत्मविश्वास मिल सकती है. भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 22 टी20 मैचों में से 12 पर जीत हासिल की हैं, जिसमें अंतिम चार शामिल हैं.

एडिलेड के मैदान पर इंग्लैंड का रिकॉर्ड नहीं है अच्छा

बता दें, इंग्लैंड ने अब तक इस टूर्नामेंट में एडिलेड ओवल में कोई मैच नहीं खेला है लेकिन भारत ने उसी मैदान पर बांग्लादेश पर पांच रन की रोमांचक जीत दर्ज की है. इसके अलावा इंग्लैंड के पास एडिलेड ओवल में अपने आखिरी आईसीसी विश्व कप मैच से कड़वी यादें हैं, जहां बांग्लादेश ने उन्हें 2015 में 50 ओवर के टूर्नामेंट से बाहर कर दिया था. देखना ये है की आज एडिलेड में इंग्लिश टीम अपना इतिहास दोहराती है या फिर एक नया कीर्तिमान रचती है. वहीं रोहित शर्मा की टीम विराट और स्काई के दम पर फाइनल में पाकिस्तान के साथ टकराने की उम्मीद से आज इंग्लैंड का सामना करेगी.

यह भी पढ़ें- ‘सेमीफाइनल में ऋषभ पंत एक्स फैक्टर साबित होंगे’, फ्लॉप होने के बाद पंत को लेकर रवि शास्त्री का बयान

IND vs ENG का सेमीफाइनल में संभावित प्लेइंग 11

भारत: रोहित शर्मा (C), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दिनेश कार्तिक (WK), हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी.

इंग्लैंड: जोस बटलर (C & WK), मोईन अली, हैरी ब्रुक, सैम करन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान/फिलिप सॉल्ट, आदिल राशिद, बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स, मार्क वुड और एलेक्स हेल्स.

यह भी पढ़ें- ‘जाकर ले ले फिर’, उर्वशी के नाम पर ऋषभ पंत बौखलाए, दिया फैंस को करारा जवाब