IND vs ENG Semi-Final: शुरुआत में घबराए हुए थे…, आज मैं बहुत निराश हूं…, हार के बाद रोहित का बयान

IND vs ENG

IND vs ENG Semi-Final: शुरुआत में घबराए हुए थे..., आज मैं बहुत निराश हूं..., हार के बाद रोहित का बयान

IND vs ENG Semi-Final: टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जाने की रेस में भारतीय टीम को इंग्लैंड से करारी हर का सामना करना पड़ा. सेमीफाइनल में इंग्लिश टीम ने भारतीय टीम को 10 विकेट से मात दे दीया.टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा की बटालियन ने इंग्लैंड को 169 रनों का लक्ष्य दिया.

इंग्लिश टीम के सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स और जोस बटलर ने महज 16 ओवर में 170 रनों की सझेदारी से अपनी टीम को 10 विकेट से जेता दिया. भारतीय गेंदबाज इंग्लिस टीम का एक भी विकेट लेने में असफल रहे. इस हार के बाद भारतीय टीम मैनेजमेंट और कप्तान रोहित शर्मा पर लगातार गंभीर सवाल उठ रहे है. रोहित शर्मा ने हार को लेकर दिए बयान.

IND vs ENG मैच के बाद रोहित का बयान- आज मैं बहुत निराश हूं…

कप्तान रोहित ने मैच प्रजेंटेशन में हर्षा भोगले से कहा-

आज जो हुआ, उससे मैं बहुत निराश हूं. हमने उस स्कोर को हासिल करने के लिए पिछले छोर पर अच्छी बल्लेबाजी की, लेकिन हम गेंद से सही नहीं थे. यह नॉकआउट मैचों में दबाव को न संभाल पाने के बारे में है. सभी क्रिकेटरों ने इससे पहले दबाव झेला है. ये लोग आईपीएल मैचों में दबाव में खेले हैं, यह सब इस स्थिति में शांत रहने के बारे में है.

शुरुआत में घबराए हुए थे, सलामी बल्लेबाजों को श्रेय देना होगा

रोहित शर्मा ने आगे कहा-

हम शुरुआत में घबराए हुए थे, लेकिन आपको उनके सलामी बल्लेबाजों को श्रेय देना होगा, उन्होंने वास्तव में अच्छा खेला.

भारतीय कप्तान ने भुवी की गेंदबाजी के सवाल के बारे में कहा-

मुझे लगा कि पहले ओवर में थोड़ा सा स्विंग हुआ, लेकिन ये सही क्षेत्रों में नहीं हुई. हम जानते हैं कि रन स्क्वेयर ऑफ द विकेट होते हैं. जब हमने पहला गेम जीता था, तो काफी कैरेक्टर दिखाया था. बांग्लादेश के खिलाफ मैच काफी मुश्किल था. मुझे लगा कि हम अपने आप को संभाले हुए हैं और अपनी योजनाओं को क्रियान्वित करते रहे. दुर्भाग्य से आज हम ऐसा नहीं कर सका.

यह भी पढ़ें- T20 World Cup के सेमीफाइनल में इंग्लैंड से करारी हार के बाद भारतीय फैंस ने सोशल मीडिया पर ऐसे निकाले भड़ास