IND vs ENG: शुभ्मन गिल के आउट होने पर भड़के रवि शास्त्री
भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच हुए टेस्ट मैच में ऐसा नजारा देखने को मिला जिसमें टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने टीम इंडिया के खिलाड़ी पर अपना गुस्सा जाहिर किया जो इंग्लैंड के साथ टेस्ट मैच में खराब शॉट खेले की वजह से आउट हुए जहां सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें रवि शास्त्री टीम इंडिया के खिलाड़ी सुभ्मन गिल पर आगबबूला हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल इंग्लैंड के गेंदबाज जेम्स एंडरसन जब सातवें ओवर में बल्लेबाजी करने आए तो उन्होंने शुभ्मन को अपना शिकार बनाया.
इस वजह से भड़के रवि शास्त्री
भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच टेस्ट मैच में शुभ्मन गिल 24 गेंदों पर केवल 17 रन बनाकर आउट हो गए जहां जेम्स एंडरसन की गेंद पर वह खराब शॉट खेलने की वजह से पवेलियन लौटे जिसके बाद टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने उसी वक्त उनकी क्लास लगा दी. देखा जाए तो एंडरसन की बाहर जाती गेंद से शुभ्मन गिल ने छेड़छाड़ कर अपना विकेट गंवा दिया.
इस वजह से उन्हें रवि शास्त्री का गुस्सा झेलना पड़ा. वही भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच चल रहे मैच में कमेंट्री बॉक्स में बैठे रवि शास्त्री ने कहा कि यह क्या था… इस शॉट को देखकर साफ लग रहा था कि इसके जरिए सिर्फ उन्हें उकसाया जा रहा था.
शुभ्मन गिल ने की गलती
भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच हुए मुकाबले में टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही. ऐसे में टीम इंडिया ने 100 का आंकड़ा नहीं पार किया था और 5 विकेट गिर चुके थे जिस वजह से टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री काफी चिंतित थे. ऐसे में शुभ्मन गिल के आउट होने पर रवि शास्त्री पूरी तरह भड़क गए. उनके आउट होते ही रवि शास्त्री ने कहा कि यह बेहद ही निराश करने वाला शॉट है. उन्हें बस ऐसा करने के लिए उकसाया जा रहा था और वह ऐसी गलती कर बैठे.
Subhman Gill will always score beautiful runs; he will score a lot more of them if he can stop playing around the seventh stump
— Sambit Bal (@sambitbal) July 1, 2022
इन दोनों खिलाड़ियों ने संभाली पारी
भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच हुए इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही लेकिन क्रीज पर मौजूद ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा ने पारी को बखूबी संभाला और दोनों ने मिलकर भारत का स्कोर 250 रनों के पार पहुंचाया जिसमें ऋषभ पंत ने शतक तो रविंद्र जडेजा ने अर्धशतक बनाया. अगर इस मैच (IND vs ENG) की बात करें तो सबसे पहले टीम इंडिया ने बल्लेबाजी किया जहां 98 के स्कोर पर ही 5 विकेट गिर चुका था तब यह उम्मीद पूरी तरह खत्म हो चुकी थी की टीम 200 का आंकड़ा पार कर पाएगी लेकिन रविंद्र जडेजा और ऋषभ पंत ने यह कारनामा कर दिखाया.
ये भी पढ़े- Jasprit Bumrah अपनी कप्तानी में देंगे इस खिलाड़ी को मौका, रोहित- विराट ने हमेशा किया नजरअंदाज