IND vs ENG: दोबारा कप्तानी करने के लिए तैयार नहीं है Virat Kohli, बचपन के कोच ने दिया मैसेज
भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच होने वाले टेस्ट मैच को लेकर लगातार विराट कोहली (Virat Kohli) का नाम सामने आ रहा है क्योंकि इस वक्त टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जहां उनकी अनुपस्थिति में विराट कोहली को टीम इंडिया का कप्तान बनाए जाने की मांग उठाई जा रही है. ऐसे में विराट कोहली के बचपन के कोच ने एक बहुत बड़ी बात कह दी है जिन्होंने कोहली से जुड़ी सभी बातों को साफ खारिज किया है.
राजकुमार शर्मा ने कहीं बड़ी बात
विराट कोहली (Virat Kohli) के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने विराट कोहली के कप्तान बनने की बातों को साफ तौर पर खारिज किया है. उनका कहना है कि विराट को ना तो बर्खास्त किया गया था और ना ही हटाया गया था. उन्होंने खुद कप्तानी छोड़ी थी. ऐसे में मुझे नहीं लगता है कि उन्हें फिर से टीम को लीड करते हुए देख पाऊंगा. हालांकि बीसीसीआई इसके बाद क्या फैसला लेती है यह भी कुछ समय में पता चल जाएगा.
Virat Kohli के शतक पर की चर्चा
विराट कोहली के बचपन के कोच ने विराट कोहली के शतक नहीं बना पाने पर भी खूब चर्चा की. उनका कहना है कि भारत की जीत उनके लिए शतक बनाने से ज्यादा महत्वपूर्ण है. वह कभी रिकॉर्ड के पीछे नहीं भागते. जब तक वह बल्ले से अच्छा योगदान दे रहे हैं तब तक वह अपनी व्यक्तिगत उपलब्धियों के बारे में नहीं सोचते हैं. विराट कोहली ऐसे व्यक्ति है जो हमेशा चाहते हैं कि भारत अच्छा प्रदर्शन करें और उनका योगदान टीम में सबसे अधिक बेहतर हो.
ICC official in an interview said ; Virat Kohli is one of the greatest test captain of world cricket .
— Mufaddal Vohra (@Suprvirat) June 27, 2022
सीरीज में आगे है Team India
भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच होने वाली सीरीज में भारत 2-1 से आगे है. यह मैच पिछले साल होने वाला था लेकिन कोरोनावायरस की वजह से इसे स्थगित कर दिया गया था क्योंकि पिछले साल चार मैचों के बाद भारत के कुछ खिलाड़ी और कोच कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए गए थे लेकिन अभी भी यह खतरा कम नहीं हुआ है. इसलिए खिलाड़ियों पर खासतौर से नजर रखी जा रही है और उन्हें प्रोटोकॉल्स के पालन किए जाने को लगातार कहा जा रहा है.
ये भी पढ़े- T20 World Cup खेलने लायक नहीं है Virat Kohli, वीरेंद्र सहवाग ने कह दी बड़ी बात