IND vs IRE

IND vs IRE: हार्दिक पांड्या की अगुवाई में Team India को मिली पहली जीत, आयरलैंड को 7 विकेट से हराया

भारत और आयरलैंड (IND vs IRE) के बीच चल रहे पहले टी-20 मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) को 7 विकेट से जीत हासिल हुई है जहां यह मुकाबला बेहद ही रोमांचक रहा जिसमें टीम इंडिया ने हार्दिक पांड्या की अगुवाई में कमाल किया है. हालांकि इस मैच पर भी बारिश का साया था लेकिन बाद में 12-12 ओवर का मैच खेला गया जिसके बाद मैच टीम इंडिया के पक्ष में रहा. इस मैच के बीच टीम इंडिया (Team India) के कई खिलाड़ी हीरो साबित हुए हैं.

बारिश की वजह से बाधित हुआ मैच

IND vs IRE

भारत और आयरलैंड (IND vs IRE) के बीच पहले टी-20 मुकाबला में पहले से ही बारिश का साया था जहां आगे खेल को रोका ना जाए इस वजह से इस मैच को केवल 12-12 ओवर का रखा गया जहां सबसे पहले आयरलैंड की टीम ने 108 रन का स्कोर बनाया जिसके जवाब में टीम इंडिया (Team India) ने 10 ओवर के अंदर ही 109 रन का लक्ष्य हासिल करके इस मैच को अपने कब्जे में कर लिया. हालांकि आयरलैंड की हैरी टेक्टर ने 64 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर अपनी टीम को पूरी तरह जिताने की कोशिश की लेकिन कमजोर गेंदबाजी के कारण यह मैच उनके हाथ से निकल गया.

टीम इंडिया के इन खिलाड़ियों ने मचाया धमाल

IND vs IRE

भारत और आयरलैंड (IND vs IRE) के बीच पहले टी-20 मुकाबले में टीम इंडिया के खिलाड़ी दीपक हुड्डा और हार्दिक पांड्या ने धमाकेदार बल्लेबाज़ी की. इन दोनों खिलाड़ियों से पहले ईशान किशन ने भी टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई. इस मैच में दीपक हुड्डा ने 45, हार्दिक पांड्या ने 24 रनों की पारी खेली जहां इस सीरीज में टीम इंडिया 1-0 से आगे हो चुके हैं.

Hardik Pandya की कप्तानी की होगी परीक्षा

IND vs IRE

भले ही आईपीएल 2022 में हार्दिक पांड्या ने पहले ही सीजन में गुजरात को चैंपियन बनाया है लेकिन इसके बावजूद भी यह पहली बार होगा जब हार्दिक पांड्या टीम इंडिया के लिए कप्तानी कर रहे हैं. ऐसे में हार्दिक पांड्या के लिए यह किसी परीक्षा से कम नहीं है जहां उन्हें इस परीक्षा में पास हो कर भविष्य में टीम इंडिया के कप्तान बनने के लिए एक मजबूत दावेदारी पेश करनी होगी. देखा जाए तो भविष्य में टीम इंडिया का कप्तान कौन होगा इस बात को लेकर लगातार चर्चा होती रहती है जिसमें ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या और केएल राहुल का नाम सबसे ज्यादा सामने आता है.

ये भी पढ़े- कोरोना किसी का सगा नहीं Rishabh Pant को समझनी पड़ेगी ये बात, भीड़ में जाकर खिंचवाई फोटो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *