IND vs IRE: यूज़वेंद्र चहल को लगी सर्दी, 3-3 स्वेटर पहन कर चला रहे काम
भारत और आयरलैंड (IND vs IRE) के बीच चल रहे टी-20 मुकाबले में एक अजीबो गरीब घटना सामने आई है जिसे देखकर शायद आप भी चौंक जाएंगे. दरअसल भारत और आयरलैंड (IND vs IRE) के बीच पहला टी-20 मुकाबला जीतने के बाद यूज़वेंद्र चहल काफी चर्चा में छाए रहे जिन्होंने इस मैच में बेहद ही शानदार प्रदर्शन दिखाया लेकिन इस वक्त उनके प्रदर्शन से ज्यादा आयरलैंड में जो वह परेशानी को झेल रहे हैं उसकी चर्चा काफी हो रही है.
चहल को लगी सर्दी
भारत और आयरलैंड (IND vs IRE) के बीच चल रहे मुकाबले के बाद यूज़वेंद्र चहल आयरलैंड की सर्दी से बेहद ही परेशान है जहां पर उन्हें 3-3 स्वेटर पहने देखा गया है. चहल ने खुद अपनी परेशानी को जाहिर करते हुए बताया कि सर्दी की वजह से बॉलिंग करने में काफी परेशानी हो रही है. मैं फिंगर स्पिनर की तरह महसूस कर रहा था. हालांकि उन्होंने इस मौसम में खुद को ढालने की पूरी कोशिश की क्योंकि इसके बाद टीम इंडिया को एक और मुकाबला आयरलैंड के साथ खेलना है.
India vs Ireland 2022: ‘Very difficult’, says Yuzvendra Chahal about cold Irish conditions during the 1st T20I https://t.co/zY24FSiCb2
— TOI Sports News (@TOISportsNews) June 27, 2022
यजुवेंद्र चहल ने दिखाया शानदार प्रदर्शन
भारत और आयरलैंड (IND vs IRE) के बीच टी-20 के पहले मुकाबले में यजुवेंद्र चहल ने खूब शानदार प्रदर्शन दिखाया जिन्हें इस मैच (IND vs IRE) के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब भी दिया गया. आपको बता दें कि चहल इस फॉर्मेट में भारत के सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच हासिल करने वाले गेंदबाज बन चुके हैं जो अब भारत के नंबर 1 स्पिनर है.
भारत ने 7 विकेट से जीता मैच
भारत और आयरलैंड (IND vs IRE) के बीच चल रहे पहले टी-20 मुकाबले में टीम इंडिया को 7 विकेट से जीत हासिल हुई है जहां यह मुकाबला बेहद ही रोमांचक रहा जिसमें टीम इंडिया ने हार्दिक पांड्या की अगुवाई में कमाल किया है. हालांकि इस मैच पर भी बारिश का साया था लेकिन बाद में 12-12 ओवर का मैच खेला गया जिसके बाद मैच (IND vs IRE) टीम इंडिया के पक्ष में रहा. इस मैच के बीच टीम इंडिया के कई खिलाड़ी हीरो साबित हुए हैं.
ये भी पढ़े- IND vs IRE: हार्दिक पांड्या की अगुवाई में Team India को मिली पहली जीत, आयरलैंड को 7 विकेट से हराया