IND vs NZ 1st ODI: गिल के दोहरे शतक के सामने नहीं टिक पाई न्यूजीलैंड, सिराज के खतरनाक गेंदबाजी के सामने कीवी टीम हुई ढेर

IND vs NZ 1st ODI: गिल के दोहरे शतक के सामने नहीं टिक पाई न्यूजीलैंड, सिराज के खतरनाक गेंदबाजी के सामने कीवी टीम हुई ढेर

IND vs NZ 1st ODI: गिल के दोहरे शतक के सामने नहीं टिक पाई न्यूजीलैंड, सिराज के खतरनाक गेंदबाजी के सामने कीवी टीम हुई ढेर

IND vs NZ 1st ODI: भारत बनाम न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के खिलाफ आज, 18 दिसंबर को तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम खेला गया. इस मैच में रोहित शर्मा की टीम ने कीवी टीम को दिन में तारे दिखा दिए. कप्तान रोहित ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर न्यूजीलैंड को 350 रनों का लक्ष्य दिया. इस दौरान शुभमन गिल ने भारत के लिए रिकॉर्ड तोड़ दोहरा शतक लगाए. न्यूजीलैंड भारत के सामने 337 रनों पर ही ढेर हो गई और भारत ने इस मुकाबले को 12 रनों से जीत लिया.

IND vs NZ की पहली पारी में गिल का गाथा

भारत बनाम न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के पहले मुकाबले में टॉस जीत कर भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और कप्तान रोहित शर्मा बल्लेबाजी करने आए. इस दौरान सलामी जोड़ी ने 73 गेंदों में 60 रन की साझेदारी की और रोहित ने 38 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्के की मदद से 34 रन बनाकर आउट हो गए.

शुभमन गिल ने आज कीवी टीम के गेंदबाजो का कमर तोड़ दिया, और उन्होंने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए शानदार दोहरा शतक लगाया. गिल ने 149 गेंदों में ही 208 रन बनाकर रिकॉर्ड तोड़ दोहरा शतक लगाया. इस दौरान उन्होंने 19 चौके और 9 चक्के लगाए.

वहीं आज विराट कोहली और ईशान किशन का बल्ला शांत रहा और दोनों बल्लेबाजो ने 8-5 रन बनाकर आउट हो गए. जबकि गिल का साथ निभाते हुए सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या ने 31-28 रनों की अच्छी पारी खेलते हुए आउट हो गए. सूर्यकुमार यादव ने 26 गेंदों में 4 चके की मदद से 31 रन बनाए तो हार्दिक पंड्या थोड़ी धीमी गति से खेलते हुए 38 गेंदों में 3 चौके की मदद से 28 रन बनाकर आउट हो गए.

वाशिंगटन सुंदर 12 और सार्दुल ठाकुर 3 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं कुलदीप यादव और मोहम्मद शमी 5-2 रन पर नाबाद रहे.

हेनरी शिपले और डेरिल मिशेल ने 9-5 ओवर में दो-दो विकेट अपने नाम किए, इस दौरान हेनरी शिपले थोड़े महंगे साबित हुए और 9 ओवर में 8.22 की इकॉनमी से 74 रन दिए. जबकि लॉकी फर्ग्यूसन, ब्लेयर टिकनर और मिशेल सेंटनर ने 1-1 विकेट लिए.

IND vs NZ की दूसरी पारी

भारत बनाम न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के पहले मुकाबले की दूसरी पारी में भारत द्वारा दिए गए 350 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतारी कीवी टीम की बल्लेबाजी शुरुआत धीमी रही. कीवी टीम के सलामी बल्लेबाज फिन एलेन और डेवोन कॉनवे पहले बल्लेबाजी करने आए. इस दौरान फिन एलेन 39 गेंदों में 7 चौके और 1 चक्के की मदद से 40 रन बनाकर आउट हो गए जबकि डेवोन कॉनवे 16 गेंदों में 2 चौके की मदद से 10 रन बनाकर आउट हो गए.

हेनरी निकोल्स और डेरिल मिशेल ने भी आज ज्यादा कुछ कमाल नहीं दिखा पाए और 18-9 रनों की पारी खेलकर दोनों बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजो के शिकार हो गए. वहीं कप्तान टॉम लैथम और ग्लेन फिलिप्स का भी बल्ला शांत रहा. लैथम आज बहुत धीमी गति से बल्लेबाजी करते हुए 46 गेंदों में 3 चौको की मदद से मात्र 24 रन बनाए, वहीं ग्लेन फिलिप्स ने 20 गेंदों में एक छक्का लगाकर 11 रन पर पवेलियन लौट गए.

माइकल ब्रेसवेल ने दिखाया अपना क्लास

माइकल ब्रेसवेल ने 350 रनों के लक्ष्य का पीछ करते हुए बहुत बेहतरीन और तूफानी बल्लेबाजी की. इस दौरान ब्रेसवेल ने मात्र 78 गेंदों में 12 चौके और 10 छक्के की मदद से शानदार शतकीय पारी खेलते हुए 140 रन बनाकर आउट हो गए. उनका साथ देते हुए मिचेल सैंटनर ने भी 45 गेंदों में 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 57 रन बनाकर सिराज की गेंद पर आउट हो गए.

IND vs NZ में न्यूजीलैंड के खिलाफ सिराज की खतरनाक गेंदबाजी

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत बनाम न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के पहले मुकाबले में गेंदबाजी करते हुए मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव नें बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 3-2 विकेट अपने नाम किए. इस दौरान दोनों गेंदबाजों ने बेहद किफायती गेंदबाजी की और सिराज ने अपना क्लास दिखाते हुए 10 ओवर के स्पेल में 2 मेडेन ओवर के साथ 4.60 की इकॉनमी से 46 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किया. जिसके बाद कुलदीप यदाव ने भी 8 ओवर में 1 मेडेन ओवर देते हुए 5.37 की इकॉनमी के साथ 43 रन दिए.

वही मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर और हार्दिक पंड्या ने 1-1 विकेट हासिल कर शानदार गेंदबाजी की. वहीं शमी ने भी शानदार गेंदबाजी के साथ एक 1 मेडेन ओवर भी डाले. आखिरी ओवर में शार्दुल ठाकुर ने माइकल ब्रेसवेल का बड़ा विकेट लेकर मैच को जीता दिया.

माइकल ब्रेसवेल की शतक के बाद भी भारतीय टीम के सामने न्यूजीलैंड 12 रनों से भारत बनाम न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच एकदिवसीय सीरीज पहला मुकाबला हार गई.

यह भी पढ़ें- IND vs NZ 1st ODI: Shubman Gill ने तोड़ा क्रिकेट के भगवन का रिकॉर्ड, कीवी टीम के गेंदबाजो को दिखाए दिन में तारे