IND vs NZ 2nd T20I: फैंस के लिए बुरी खबर, भारत न्यूजीलैंड के दुसरे मुकाबले को रद्द होने के 90 प्रतिशत सम्भावना

IND vs NZ

IND vs NZ 2nd T20I: फैंस के लिए बुरी खबर, भारत न्यूजीलैंड का दूसरा मुकाबला बे-ओवल में नहीं हो पायेगा

IND vs NZ 2nd T20I: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच हो रहे 3 मैचों के टी20 इंटरनेशनल सीरीज का पहला मुकाबला 18 नवंबर को वेलिंग्टन में होना था जो बारिश के भेट चढ़ गया. जिसके बाद आज रविवार यानि 20 नवंबर को माउंट माउंगानुई के बे ओवल मैदान में खेला जाने वाला है. जहां आज भी बारिश होने की सम्भावना अधिक है, जिसके चलते आज भी मुकाबला रद्द होने की आशंका बढ़ गई है. ऐसे में अब क्रिकेट फैंस इस मैच के समय बारिश ना होने की भगवन से प्रार्थना कर रहे हैं.

भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला बारिश के कारण बिना टॉस के हीं रद्द हो गया. जिसके बाद दुसरे मुकाबले के लिए दोनों टीम माउंट माउंगानुई में आमने-सामने होने वाली है. लेकिन उसकी भी उम्मीद कम नजर आ रही है.

IND vs NZ दुसरे मुकाबले के मौसम का हाल

दरअसल, माउंट माउंगानुई में आज जो मौसम का हाल है इससे आज भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के दुसरे मुकाबले में बारिश फिर से खलल डाल सकता है. Accuweather की रिपोर्ट की माने तो आज यानी 20 नवंबर को माउंट माउंगानुई में 24 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने वाला है, वहीं 90 प्रतिशत बारिश होने की आशंका जताई जा रही है. जबकि तापमान की बात करे तो अधिकतम 19 डिग्री और न्यूनतम 15 डिग्री होने वाला है. रिपोर्ट के अनुसार साफ़ नजर आ रहा है की फिर से दोनों टीमों के मुकाबले के बीच बारिश रुकावट बन सकता है.

ऐसे में अगर आज भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) का मुकाबला रद्द हो जाता है तो सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला होगा निर्णायक मुकाबला. उस मैच को जो जीतेगा वो होगा सीरीज विनर.

भारतीय सीनियर खिलाड़ी नहीं हैं टीम का हिस्सा

ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड के सेमीफाइनल में करारी हार के बाद भारतीय टीम के सीनियर खिलाड़ियों को आराम देकर टीम से बहार बिठाया गया है. जिसमें भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा, उप कप्तान केएल राहुल, रन मशीन विराट कोहली और विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक समेत कई खिलाड़ी न्यूजीलैंड दौरे से बाहर हैं. वहीं इस टीम की जिम्मेदारी ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को सौपी गई है. ऋषभ पंत को उपकप्तान की जिम्मेदारी दी गई है. जबकि इस टीम में शामिल शुभमन गिल अपने टी20 इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले है.

यह भी पढ़ें- टी20 वर्ल्ड कप में करारी हार के बाद BCCI ने किया चेतन शर्मा समेट सभी सेलेक्टर्स को बर्खास्त, नए चयनकर्ता के आवेदन की अंतिम तारीख 28 नवंबर