IND vs NZ 3rd ODI: भारत ने न्यूजीलैंड को दिए 386 रनों का लक्ष्य, रोहित-गिल कहर बन कर बरसे कीवी गेंदबाजो पर

IND vs NZ 3rd ODI: भारत ने न्यूजीलैंड को दिए 386 रनों का लक्ष्य, रोहित-गिल कहर बन कर बरसे कीवी गेंदबाजो पर

IND vs NZ 3rd ODI: भारत ने न्यूजीलैंड को दिए 386 रनों का लक्ष्य, रोहित-गिल कहर बन कर बरसे कीवी गेंदबाजो पर

IND vs NZ 3rd ODI: इंदौर में खेले जा रहे भारत बनाम न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच तीसरे वनडे में कीवी टीम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. भारतीय टीम (Team India) ने पहले बल्लेबाजी कर 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर न्यूजीलैंड को 386 रनों का लक्ष्य दिया है. इस दौरान भारतीय ओपनर्स न्यूजीलैंड के गेंदबाजों पर कहर बनकर टूटे. कप्तान रोहित शर्मा और युवा ओपनर शुभमन गिल ने ताबड़तोड़ शतक ठोके.

रोहित शर्मा 85 गेंदों में 101 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने इस पारी में 6 छक्के और 9 चौके लगाए. वहीं शुभमन गिल ने 78 गेंदों में 112 रनों की पारी खेली. उन्होंने पारी में 13 चौके और 5 छक्के लगाए. रोहित और गिल ने पहले विकेट के लिए 212 रनों की पार्टनरशिप की.

ऐसी रही IND vs NZ तीसरे वनडे में भारत की बल्लेबाजी

कुलदीप यादव और उमरान मालिक ने 9वे और 10वे विकेट के लिए खेल कर पारी को समाप्त किया. आखिरी गेंद पर कुलदीप यादव भी 3 रन बनाकर रन आउट हो गए इस दौरान भारत ने 50 ओवर में भारत ने 9 विकेट के नुकसान पर 385 रन बनाए.

भारत का पहला विकेट

भारतीय टीम (Team India) को पहला झटका कैप्टन रोहित शर्मा के रूप में लगा है. शर्मा को माइकल ब्रेसवेल ने बोल्ड करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया है. आउट होने से पहले भारतीय कप्तान 85 गेंद में नौ चौके एवं छह छक्के की मदद से 101 रन बनाने में कामयाब रहे.

यह भी पढ़ें- Shubman Gill बने सचिन तेंदुलकर, लिटिल मास्टर का खास शॉट जड़कर उड़ा दिए रोहित शर्मा के होश; देखें VIDEO

भारत का दूसरा विकेट

भारतीय टीम (Team India) को दूसरा बड़ा झटका युवा शुभमन गिल के रूप में लगा है. गिल 78 गेंद में 13 चौके एवं पांच छक्के की मदद से 112 रन बनाकर ब्लेयर टिकनर का शिकार बने हैं. टिकनर ने गिल को डेवॉन कॉनवे के हाथों कैच आउट करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया है.

भारत का तीसरा विकेट

भारत को तीसरा बड़ा झटका युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन के रूप में लगा है. किशन चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 24 गेंद में एक चौका और एक छक्का की मदद से 17 रन बनाकर रन आउट हुए हैं. किशन को हेनरी निकोल्स ने रन आउट करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया है.

भारत का चौथा विकेट

भारतीय टीम (Team India) को चौथा बड़ा झटका अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली के रूप में लगा है. कोहली तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 27 गेंद में तीन चौके एवं एक छक्का की मदद से 36 रन बनाकर जैकब डफी का शिकार बने हैं. टीम का स्कोर 36.2 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 384 रन है.

यह भी पढ़ें- IND vs NZ, Rohit Sharma: ‘हिटमैन’ ने वनडे क्रिकेट में बनाया ये महारिकॉर्ड, सचिन-विराट और धोनी भी नहीं कर पाए ये कारनामा

भारत का पांचवा विकेट

भारतीय टीम (Team India) को पांचवां झटका पॉवर हिटर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के रूप में लगा है. यादव ब्लू टीम के लिए पांचवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए नौ गेंद में दो छक्के की मदद से 14 रन बनाकर आउट हुए हैं. यादव, जैकब डफी के दूसरे शिकार बने हैं.

भारत का छठा विकेट

भारतीय टीम को छठवां झटका निचले क्रम के ऑलराउंडर खिलाड़ी वॉशिंगटन सुंदर के रूप में लगा है. सुंदर टीम के लिए सातवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 14 गेंद में एक चौका की मदद से नौ रन बनाकर आउट हुए हैं. सुंदर को ब्लेयर टिकनर ने पवेलियन का रास्ता दिखाया है.

भारत का सातवां विकेट

भारत को सातवां झटका ऑलराउंडर खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर के रूप में लगा है. ठाकुर आठवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 17 गेंद में तीन चौके एवं एक छक्का की मदद से 25 रन बनाकर ब्लेयर टिकनर के तीसरे शिकार बने हैं.

भारत का आठवां विकेट

भारतीय टीम को आठवां झटका स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के रूप में लगा है. पंड्या तीसरे वनडे में छठवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 38 गेंद में तीन चौके एवं तीन छक्के की मदद से 54 रन बनाकर जैकब डफी का शिकार बने.