IND vs NZ: Michael Bracewell भारत को हराने के लिए झोकी अपनी पूरी ताकत पर रहे नाकाम, 12 रन से कीवी टीम को करना पड़ा हार का सामना
भारत बनाम न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बिच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला भारत ने 12 रनों से अपने नाम कर लिया. इस मुकाबले में शुभमन गिल ने शानदार बल्लेबाजी से अपना पहला दोहरा शतक बनाया. वही गेंदबाजी में भारत के लिए मिहम्मेद सिराज ने 4 महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए. भारत ने पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर न्यूजीलैंड को 350 रनों का लक्ष्य दिया जिसे कीवी टीम ने पीछा करते हुए 337 रनों पर ढेर हो गई. IND vs NZ के पहले मुकाबलों के जीतने के लिए ब्रेसवेल ने झोटी अपनी पूरी ताकत लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाड़ी माइकल ब्रेसवेल (Michael Bracewell) ने भारतीय गेंदबाजो को खूब धोया. एक समय ऐसा भी आया की सभी भारतीय प्रसंसको की सांसे अटक गई थी. भारत के खिलाफ 350 रनों का लक्ष्य को पूरा करने का जिम्मा कीवी टीम के माइकल ब्रेसवेल (Michael Bracewell) ने अकेले उठा लिया था और उन्होंने मात्र 78 गेंदों में 12 चौके और 10 छक्के की मदद से शानदार शतकीय पारी खेली. आखिरी के ओवर में 6 गेंदों में न्यूजीलैंड को मुकाबले को जीतने के लिए 20 रन की जरूरत थी, रोहित शर्मा ने आखिरी ओवर शार्दुल ठाकुर को दिया, शार्दुल के पहले गेंद पर ब्रेसवेल ने छक्का लगाकर शार्दुल को प्रेसर में डाल दिया, अगली गेंद शार्दुल ने ब्रेसवेल (Michael Bracewell) के सर के उपर से फेका जिसे अंपायर ने वाइड गेंद दिया. फिर उन्होंने ब्रेसवेल को 50वे ओवर के दुसरे गेंद पर एलबीडबल्यू आउट कर मुकाबले को भारत के पक्ष में कर दिया. एक बार जब मिच और मैंने समझौता कर लिया- Michael Bracewell माइकल ब्रेसवेल (Michael Bracewell) ने मैच प्रजेंटेशन में भारतीय गेंदबाजों की सराहना करते हुए कहा की: "हम बस खुद को एक मौका देने की कोशिश कर रहे थे, हम एक साझेदारी हासिल करने में कामयाब रहे लेकिन दुर्भाग्य से यह पर्याप्त नहीं था जो वास्तव में थोड़ा अजीब है. यह मेरे अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत में है इसलिए मेरे पास इन गेंदबाजों के बहुत सारे फुटेज नहीं हैं लेकिन मैं यह महसूस करने की कोशिश करता हूं कि वे क्या गेंदबाजी करते हैं. एक बार जब मिच और मैंने समझौता कर लिया, तो हम जीतने के बारे में बहुत ज्यादा बात नहीं कर रहे थे, हम इसे गहराई से लेना चाहते थे और खुद को एक मौका देना चाहते थे. हम एक अच्छी दरार चाहते थे और आपको आखिरी ओवर में 20 रनों की जरूरत थी. गेंदबाजों ने उस दौर में (मेरे शतक लगाने के बाद) यॉर्कर के साथ अच्छा प्रदर्शन किया."
भारत बनाम न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बिच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला भारत ने 12 रनों से अपने नाम कर लिया. इस मुकाबले में शुभमन गिल ने शानदार बल्लेबाजी से अपना पहला दोहरा शतक बनाया. वही गेंदबाजी में भारत के लिए मिहम्मेद सिराज ने 4 महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए. भारत ने पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर न्यूजीलैंड को 350 रनों का लक्ष्य दिया जिसे कीवी टीम ने पीछा करते हुए 337 रनों पर ढेर हो गई.
IND vs NZ के पहले मुकाबलों के जीतने के लिए ब्रेसवेल ने झोकी अपनी पूरी ताकत
लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाड़ी माइकल ब्रेसवेल (Michael Bracewell) ने भारतीय गेंदबाजो को खूब धोया. एक समय ऐसा भी आया की सभी भारतीय प्रसंसको की सांसे अटक गई थी. भारत के खिलाफ 350 रनों का लक्ष्य को पूरा करने का जिम्मा कीवी टीम के माइकल ब्रेसवेल (Michael Bracewell) ने अकेले उठा लिया था और उन्होंने मात्र 78 गेंदों में 12 चौके और 10 छक्के की मदद से शानदार शतकीय पारी खेली.
आखिरी के ओवर में 6 गेंदों में न्यूजीलैंड को मुकाबले को जीतने के लिए 20 रन की जरूरत थी, रोहित शर्मा ने आखिरी ओवर शार्दुल ठाकुर को दिया, शार्दुल के पहले गेंद पर ब्रेसवेल ने छक्का लगाकर शार्दुल को प्रेसर में डाल दिया, अगली गेंद शार्दुल ने ब्रेसवेल (Michael Bracewell) के सर के उपर से फेका जिसे अंपायर ने वाइड गेंद दिया. फिर उन्होंने ब्रेसवेल को 50वे ओवर के दुसरे गेंद पर एलबीडबल्यू आउट कर मुकाबले को भारत के पक्ष में कर दिया.
What a start to the series. Michael Bracewell pushes the team close to a record chase with 140 from just 78 balls. Scorecard | https://t.co/RemNqtBL5E #INDvNZ pic.twitter.com/o2HrRml5aL
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) January 18, 2023
एक बार जब मिच और मैंने समझौता कर लिया- Michael Bracewell
माइकल ब्रेसवेल (Michael Bracewell) ने मैच प्रजेंटेशन में भारतीय गेंदबाजों की सराहना करते हुए कहा की:
“हम बस खुद को एक मौका देने की कोशिश कर रहे थे, हम एक साझेदारी हासिल करने में कामयाब रहे लेकिन दुर्भाग्य से यह पर्याप्त नहीं था जो वास्तव में थोड़ा अजीब है. यह मेरे अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत में है इसलिए मेरे पास इन गेंदबाजों के बहुत सारे फुटेज नहीं हैं लेकिन मैं यह महसूस करने की कोशिश करता हूं कि वे क्या गेंदबाजी करते हैं.’
उन्होंने आगे कहा:
‘एक बार जब मिच और मैंने समझौता कर लिया, तो हम जीतने के बारे में बहुत ज्यादा बात नहीं कर रहे थे, हम इसे गहराई से लेना चाहते थे और खुद को एक मौका देना चाहते थे. हम एक अच्छी दरार चाहते थे और आपको आखिरी ओवर में 20 रनों की जरूरत थी. गेंदबाजों ने उस दौर में (मेरे शतक लगाने के बाद) यॉर्कर के साथ अच्छा प्रदर्शन किया.”
2️⃣0️⃣8️⃣ runs
1️⃣4️⃣9️⃣ balls
9️⃣ sixes 🔥A monumental double-century from @ShubmanGill makes him the Player of the Match as #TeamIndia register a 12-run victory in the first #INDvNZ ODI 👏
Scorecard ▶️ https://t.co/DXx5mqRguU @mastercardindia pic.twitter.com/HSCROoJfPi
— BCCI (@BCCI) January 18, 2023