IND vs NZ: बारिस ने बरपाया कहर, रद्द हुआ भारत न्यूजीलैंड का अभ्यास मैच, 23 अक्टूबर को भी बारिस की आशंका

IND vs NZ

IND vs NZ: बारिस ने बरपाया कहर, रद्द हुआ भारत न्यूजीलैंड का अभ्यास मैच, 23 अक्टूबर को भी बारिस की आशंका

IND vs NZ: टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारत को दो वॉर्म-अप मुकाबले खेलने थे. जिसमें से एक मुकाबले को भारत ने 6 रनों से जीत लिया है. ये मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खुलफ ब्रिसबेन के गाबा में हुआ था. वहीं भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच वॉर्म-अप का दूसरा मुकाबला बुधवार यानि की 19 अक्टूबर को 1:30 बजे दोपहर (भारतीय समय के अनुसार) से गाबा में हीं खेला जाना था. लेकिन बारिस की वजह से पहले से हो रहे अफगानिस्तान और पाकिस्तान के मुकाबले को रद्द कर दिया गया. जिसके बाद से भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के मुकाबले पर भी बारिस ने ग्रहण लगनने का काम कर दिया है.

बारिस के कारण रद्द हुआ पाकिस्तान का भी मुकाबला

ब्रिसबेन के गाबा में आज यानि की 19 अक्टूबर को दो वॉर्म-अप मुकाबले खेले जाने वाले थे. पहला अफ्गंनिस्तान और पाकिस्तान के बीच. दूसरा न्यूजीलैंड और भारत (IND vs NZ) के बीच. जिसमें पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के खिलाफ टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी क फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने 20 ओवर में 6 विकेट खो कर पाकिस्तान के सामने 147 रनों का लक्ष्य दिया. जबाब में उतरे पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने 2.2 ओवर खेल कर 19 रन बनाए हीं थे की गाबा के मैदान में मूसलाधार बारिश होने लगी. फिर काफी देर के इंतेजार के बाद इस मुकबले को रद्द करना पड़ा.

IND vs NZ मुकाबले से पहले बारिस ने बरपाया अपना कहर

बारिस का कहर इस कदर बरपा की भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) का ये वॉर्म-अप मुकाबला भी रद्द करना पड़ा. बीसीसीआई ने मैच को रद्द करने से पहले ओवर कम कर 1:30 के बजाय शाम को 4:16 घोषणा ट्वीट कर के की. लेकिन बारिस ने रुकने का नाम नहीं लिए जिसके बाद से फाइनल इस मुकाबले को रद्द कर दिया गया.

यह भी पढ़ें- SL vs UAE: यूएई को श्रीलंका ने दिया 79 रनों से मात, पथुम निसंका और डी सिल्वा की तूफानी पारी ने दिलाई जीत

23 अक्टूबर को भी मौसम खराब होने की आशंका

भारतीय टीम का ये दूसरा और आखिरी वॉर्म-अप मुकबला रद्द हो चूका है. रोहित शर्मा की टीम अब सीधे 23 अक्टूबर को मेलबर्न में 1:30 बजे दोपहर को पाकिस्तान से भिड़ेगी. लेकिन आज जो वॉर्म-अप मुकबला रद्द हुआ वो भारतीय टीम और कप्तान दोनों के लिए बहुत अहम होने वाला था. इससे पाकिस्तान के खिलाफ तैयारी करने में बहुत मदद मिलती. खास कर मोहम्मद शमी आज के मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना पूरा 4 ओवर करते और अपने गेंदबाजी से सबको रूबरू करवाते.

कयास ये भी लगाए जा रहे हैं की 23 अक्टूबर को मेलबर्न में होने वाले भारत और पाकिस्तान के बीच महा-मुकाबले में भी बारिस अपना खेल दिखा सकती है. उम्मीद रहेगी की उस दिन मौसम बढ़िया हो और बिना किसी रुकावट का ये मुकाबला पूरा हो जाए.

यह भी पढ़ें- टी20 वर्ल्ड कप: आयरलैंड ने स्कॉटलैंड को 6 विकेट से हराकर सुपर 12 की रेस में अभी बन हुआ है