IND vs SA 1st ODI: शिखर धवन ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, भारत के प्लेइंग 11 में ये खिलाड़ी शामिल
IND vs SA 1st ODI: शिखर धवन ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, भारत के प्लेइंग 11 में ये खिलाड़ी शामिल
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA 1st ODI) का 3 मैचों का एकदिवसीय सीरीज आज से शुरू हो रहा है. जिसका पहला मैच लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर 1 बजे टॉस के बाद दोपहर 1:30 बजे से वनडे सीरीज का पहला मैच खेला जाना था. लेकिन बीसीसीआई ने जानकारी दी की पहले वनडे में टॉस और खेल की शुरुआत लखनऊ में बारिश के कारण 30 मिनट की देरी से होगी। मैच अधिकारियों ने परिस्थितियों का निरीक्षण किया और मैच देरी से शुरू करने का फैसला किया है.
IND vs SA 1st ODI में टॉस जीत कर भारत ने गेंदबाजी का फैसला किया
हालांकि, समय में बहुत बार बदलाव करने के बाद बीसीसीआई ने फाईनली समय की घोषणा कर दिया है और भारत टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. अब देरी से मैच की शुरुआत होने के कारण ओवर में बदलाव किए गए हैं. अब इस वनडे मैच 50 ओवर की नहीं मात्र 40 ओवर में एक इनिंग को खेलना होगा, इसके साथ ही एक गेंदबाज अत्यधिक 8 ओवर ही गेंदबाजी कर सकेगा.
🚨 Toss Update 🚨#TeamIndia have elected to bowl against South Africa in the first #INDvSA ODI.
Follow the match ▶️ https://t.co/d65WZUUDh2 pic.twitter.com/Fp26EPIXQq
— BCCI (@BCCI) October 6, 2022
कल अभ्यास में भी हुई थी रुकावट
गौरतलब है कि, लखनऊ में गुरुवार को भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA 1st ODI) के बीच पहले वनडे के दौरान बारिश के कारण रुकावट आने की संभावना पहले से थी. उत्तर प्रदेश के शहर में पिछले 24 घंटों में लगातार बारिश हो रही है. पहले वनडे की पूर्व संध्या पर भारत का अभ्यास सत्र भी बारिश के कारण विलंबित हो गया था. हालांकि, बीसीसीआई ने बुधवार को लखनऊ स्टेडियम में शिखर धवन की कप्तानी वाली टीम के वनडे मैच से पहले अभ्यास का एक वीडियो साझा किया.
IND vs SA 1st ODI में भारतीय टीम का वनडे प्लेइंग 11
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA 1st ODI) का3 मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में शिखर धवन (C), शुबमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, संजू सैमसन (WK), श्रयेस अय्यर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, शार्दुल ठाकुर, आवेश खान, मोहम्मद सिराज शमिल है.
1ST ODI. India XI: S Dhawan (c), S Gill, R Gaikwad, I Kishan, S Samson (wk), S Iyer, K Yadav, R Bishnoi, S Thakur, A Khan, M Siraj. https://t.co/d65WZUUDh2 #INDvSA @mastercardindia
— BCCI (@BCCI) October 6, 2022