IND vs SA 1st ODI: साउथ अफ्रीका ने दिया भारत को 250 रन का टारगेट, शार्दुल रहे सफल गेंदबाज
IND vs SA 1st ODI: साउथ अफ्रीका ने दिया भारत को रन का टारगेट, शार्दुल रहे सफल गेंदबाज
IND vs SA 1st ODI: भारत और साउथ (IND vs SA) अफ्रीका के बिच 3 मैचों का वनडे श्रृंखला का पहला मुकाबला लखनऊ के अटल विहारी वाजपेई इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है. मैच अपने निर्धारित समय से 2 घंटा 15 मिनट लेट शुरू हुआ. दरअसल लखनऊ में पिछले दो दिनों से बारिस हो रही थी और आज भी मैच के समय कुछ ऐसा ही माहौल था. जुसके वजह से 1 बज के 30 मिनट पर शुरू होने वाला ये वनडे मैच 3 बजके 45 मिनट पर शुरू हुआ. हालांकि, इस मैच में विलंब होने के कारण 50 ओवर की जगह 40 ओवर का मुकाबला खेला जा रहा है.
IND vs SA के पहले मुकाबलें शार्दुल ठाकुर ने जीता दिल
भारत ने साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के खिलाफ टॉस जीत कर पहले फील्डिंग का फैसला किया. शिखर धवन के कप्तानी वाली भारतीय टीम के गेंदबाजो के सामने अफ्रीकी बल्लेबाज पहले बैटिंग करने आए. लेकिन भारतीय गेंदबाजो के सामने अफ्रीकी बल्लेबाज अछि बल्लेबाजी की और मात्र 40 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 249 रन बनाए. इस मुकबले में शार्दुल ठाकुर सबसे किफायती विकेट टेकर गेंदबाज साबित हुए. उन्होंने निर्धारित अपने 8 ओवर में मात्र 4.38 की इकॉनोमी के साथ 2 विकेट लेते हुए 35 रन दिए, जिसमे से एक मेडन ओवर भी था.
.@imShard scalped 2⃣ wickets & was #TeamIndia‘s top performer from the first innings of the first #INDvSA ODI. 👍 👍
A summary of his bowling display 🔽 pic.twitter.com/e5AuzNpo0P
— BCCI (@BCCI) October 6, 2022
अफ्रीकी कप्तान की बल्लेबाजी ने किया निराश
साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बल्लेबाज शुरू से ही दबाव में खेलते हुए नजर आए. लेकिन डेविड मिल्लर इस मुकाबले में थोड़े एग्रेसिव दिखे और उन्होंने 63 गेंदों में 75 रन बनाकर नाबाद रहे. वहीं उन्ही के साथ खेलते हुए हेनरिक क्लासेनी ने भी एग्रेसिव खेलते हुए 65 गेंदों में 74 रन बनाकर नाबाद. इस मुकाबले में एडेन मार्कराम अपनी बल्ल्बजी में नाकाम रहे. वहीं साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बवुमा भी 12 गेंद में 8 रन बनाकर शार्दुल के गेंद पर आउट हो गए. उनकी बल्ल्बजी ने भी सबको निराश किया.
साउथ अफ्रीका ने दिया भारत को 350 रन का टारगेट
अब भारत के सामने साउथ अफ्रीका (IND vs SA) ने 40 ओवर में 250 रन का टारगेट दिया है. भारत को अब बड़ी समझदारी के साथ इस टारगेट का पीछा करना होगा. अब देखना होगा भारतीय टीम के बल्लेबाजो का कमाल. इस मुकाबले में शुबमन गिल और ऋतुराज गायकवाड़ से शानदार बल्लेबाजी की उम्मीद रहेगी. इसके अलावा संजू सेमसन से भी फैंस को बहुत उम्मीद है.