IND vs SA: रोहित ने टॉस जीतकर चुनी फील्डिंग, कोहली- राहुल को आराम, पंत करेंगे ओपनिंग
IND vs SA: भारत करेगा बल्लेबाजी, टॉस हारकर साउथ अफ्रीका ने चुनी फील्डिंग
भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच तीसरे और आखिरी टी-20 मुकाबले के लिए टॉस जीतकर रोहित शर्मा ने फील्डिंग करने का फैसला लिया है जहां साउथ अफ्रीका को सबसे पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया गया है. इस मुकाबले में रोहित शर्मा प्लेइंग इलेवन में एक बहुत बड़ा बदलाव करते हुए नजर आ रहे हैं जो टी-20 वर्ल्ड कप के लिहाज से एक बहुत बड़ा एक्सपेरिमेंट माना जा रहा है.
ऐसी है इंदौर की पिच
भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच तीसरा और आखिरी टी-20 मुकाबला इंदौर में खेला जा रहा है जहां इस पिच पर काफी रन बनते हैं. पिछले टी-20 वर्ल्ड कप से इस फॉर्मेट में 4 टीमों को भारत ने अभी तक क्लीन स्वीप किया है. इस पिच पर पहले बैटिंग करके आठ और चेज करके जीत हासिल करते हुए 1 बार जीत हासिल हुई है. यहां पर औसत स्कोर 176 तक माना जा रहा है. भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 2-0 से सीरीज पर कब्जा करने के बाद आज भारत की यही रणनीति होगी इस मुकाबले को जीतकर दक्षिण अफ्रीका को क्लीन स्वीप करें.
क्लीन स्वीप के लक्ष्य से उतरेगी टीम इंडिया
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच बीते मुकाबले पर अगर नजर डालें तो टीम इंडिया की बैटिंग पावर काफी शानदार रही है. जहां इस अप्रोच से कप्तान रोहित शर्मा भी काफी खुश हैं और उन्होंने इसे जारी रखने की बात कही है. आपको बता दें कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत ने पहले मुकाबले में 8 विकेट से तो वहीं दूसरे मुकाबले में 16 रन से जीत हासिल की.
ये होगी प्लेइंग इलेवन
भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, रविचंद्रन अश्विन, दीपक चाहर, उमेश यादव और मोहम्मद सिराज को शामिल किया गया है.
यह भी पढ़ें- IND vs SA: ना कोहली ना राहुल, तीसरे T20 में ऐसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन