IND vs SA सीरीज के लिए उड़ीसा पहुंची दोनों टीमें, एयरपोर्ट पर मौज मस्ती करते पहुंचे खिलाड़ी
भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज चल रही है जिसका पहला मुकाबला दक्षिण अफ्रीका ने जीत लिया है और दूसरे मुकाबला के लिए भारत और दक्षिण अफ्रीका दोनों की टीम उड़ीसा पहुंच चुकी है जहां दोपहर करीब 2:00 बजे बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर दोनों ही टीम के खिलाड़ियों का जमकर स्वागत किया गया. इस बीच खिलाड़ी भी मौज मस्ती करते नजर आए. वही 12 जून को दूसरा मैच खेला जाना है.
मौज मस्ती करते नजर आए दोनों टीम के खिलाड़ी
भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच चल रही सीरीज को लेकर बीसीसीआई लगातार अपने टि्वटर हैंडल से अपडेट करती नजर आ रही है. दिल्ली से उड़ीसा पहुंचने का एक वीडियो बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसमें दोनों टीमों के खिलाड़ी बातचीत और मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं जहां कड़ी सुरक्षा के बीच दोनों ही टीम के खिलाड़ियों को होटल में ले जाया गया जहां अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी रही.
कल प्रेक्टिस करेगी दोनों टीम
भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज के लिए दोनों टीमें भुवनेश्वर पहुंच गई है जहां थोड़ी देर आराम करने के बाद कल दोनों टीम नेट प्रैक्टिस करते नजर आएगी. ऐसे में अगर बारिश होती है तो स्टेडियम आधे घंटे के अंदर ही मैच के लिए तैयार हो जाएगा क्योंकि पानी निकालने के लिए पूरा ग्राउंड कवर किया गया है. ऐसे में बारिश होने से टीम इंडिया की मुश्किलें दोगुनी बढ़ सकती हैं.
भारत के पास वापसी करने का मौका
भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 12 जून को दूसरा T20 मैच कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जाएगा जहां दक्षिण अफ्रीका और भारत (IND vs SA) की टीम प्रैक्टिस करने के लिए कटक पहुंच चुकी है. होटल में पहुंचते ही भारतीय और दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटरों का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया. आपको बता दें कि भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच जो पांच मैचों की टी-20 सीरीज चल रही है उसका पहला मैच साउथ अफ्रीका ने जीत लिया था जहां भारत के पास अभी भी वापसी करने का मौका है.
ये भी पढ़े- Fixing Scandal: जब चंद पैसों के लिए दक्षिण अफ्रीका के कप्तान ने अपने देश को बेच दिया