IND vs SA: दो मैच से हो जाएगा तय, सिराज की होगी वर्ल्ड कप में एंट्री होगी या नहीं!
IND vs SA: दो मैच से हो जाएगा तय, सिराज की होगी वर्ल्ड कप में एंट्री होगी या नहीं!
अगले महीने से शुरू हो रहे टी-20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के साथ सीरीज खेलनी है जिसका पहला टी-20 मुकाबला खत्म हो चुका है और जसप्रीत बुमराह की जगह बाकी के बचे दो मुकाबले के लिए मोहम्मद सिराज पर भरोसा जताया गया है और उन्हें टीम में जगह मिली है. ऐसे में इन दोनों मुकाबले में मोहम्मद सिराज का प्रदर्शन काफी रूप से मायने रखता है जो टी-20 वर्ल्ड कप में उनकी एंट्री होगी या नहीं, इस बात पर भी मुहर लगाएगा वरना बीसीसीआई किसी और खिलाड़ी के साथ आगे बढ़ सकती है.
करना होगा शानदार प्रदर्शन
भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच चल रही सीरीज के दौरान बीसीसीआई ने जसप्रीत बुमराह की जगह मोहम्मद सिराज की टीम में शामिल होने की जानकारी दी जिसके बाद से ही यह कहा जा रहा है कि अगर मोहम्मद सिराज बाकी के बचे दो टी-20 मुकाबले में साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हैं तो फिर वह वर्ल्ड कप के लिए मजबूती से अपनी दावेदारी पेश कर सकते है. यही वजह है कि भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच होने वाली सीरीज बाकी के बचे दो मुकाबले काफी अहम है.
बुमराह के ठीक होने का हो रहा है इंतजार
भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच दूसरा मुकाबला 2 अक्टूबर को गुवाहाटी और तीसरा और आखिरी मुकाबला 4 अक्टूबर को इंदौर में खेला जाएगा जहां बीसीसीआई अभी भी जसप्रीत बुमराह के फिट होने का इंतजार कर रही है. यही वजह है कि रिप्लेसमेंट के तौर पर बुमराह की जगह कौन खिलाड़ी टी-20 वर्ल्ड कप में शामिल होगा, इसका अभी एलान नहीं किया गया है. अगर बुमराह की स्थिति खेलने जैसी नहीं बनती है तो फिर मोहम्मद सिराज के पास एक शानदार विकल्प होगा कि वह भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच बाकी के बचे दो टी-20 मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करके T20 वर्ल्ड कप मे अपनी जगह बनाए.
यह भी पढ़ें- IND vs SA: रद्द हो सकता है आज गुहाटी का मैच, एक्सपर्ट ने दी ये बुरी खबर!
ये खिलाड़ी भी होंगे दावेदार
जसप्रीत बुमराह की जगह टी-20 वर्ल्ड कप में खेलने के लिए मोहम्मद सिराज के अलावा मोहम्मद शमी भी मजबूती से अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं जो हाल ही में कोरोना से स्वस्थ हुए हैं. मगर इसके बावजूद सेलेक्शन कमेटी उन्हें मौका क्यों नहीं दे रही है यह किसी को भी समझ नहीं आ रहा जहां सोशल मीडिया पर भी इस बात को लेकर फैंस बीसीसीआई पर सवाल खड़े कर चुके हैं.
यह भी पढ़ें- KL Rahul की वजह से रोहित शर्मा इन 4 युवा बल्लेबाजों का करियर कर रहें है बर्बाद