IND vs SL 1st T20I: दीपक हुड्डा और अक्षर पटेल ने आखिरी के 5 ओवर में तोड़ी श्रीलंका की कमर, दिया 164 रनों का लक्ष्य

IND vs SL

IND vs SL 1st T20I: दीपक हुड्डा और अक्षर पटेल ने आखिरी के 5 ओवर में तोड़ी श्रीलंका की कमर, दिया 164 रनों का लक्ष्य

IND vs SL 1st T20I: भारत बनाम श्रीलंका (IND vs SL) के बीच आज टी20 इंटरनेशनल सीरीज की शुरुआत मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हुआ. हार्दिक पंड्या के कप्तानी में भारतीय टीम युवा खिलाडियों के साथ श्रीलंका के सामने आज मैदान में उतरी है. श्रीलंका नें टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. जिसके बाद भारत ने श्रीलंका को 5 विकेट के नुकसान पर 163 का लक्ष्य दिया

टॉस हार कर भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए. इस दौरान इशान किशन, कप्तान हार्दिक पंड्या और दीपक हुड्डा ने कमल की बल्लेबाजी की. आखिरी के 5 ओवर में दीपक हुड्डा ने खतरनाक बल्लेबाजी करते हुए 18 गेंदों में 29 रन बनाए. उनका साथ देते हुए अक्षर पटेल ने भी 16 गेंदों में 22 रन बनाये.

IND vs SL के पहले मुकाबले में हुड्डा और अक्षर का कहर

इशान किशन ने ने 29 गेंदों में 3 चौके और 2 चक्के की मदद से 37 रन की पारी खेली तो वहीं हार्दिक पंड्या ने 27 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 29 रन बनाए. आखिरी ओवर में दीपक हुड्डा ने 23 गेंदों में 1 चुके 4 छक्कों की मदद से 41 रन बनाये तो वहीं उनका साथ देते हुए अक्षर पटेल ने 20 गेंदों में 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 31 रन बना कर श्रीलंका के सामने जीत के लिए 163 का लक्ष्य दिया.

यह भी पढ़ें- IND vs SL: “Rishabh Pant हमारी टीम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा थे लेकिन अब…”- हार्दिक पांड्या