IND vs SL 2nd T20I: “नो बॉल एक क्राइम है” अर्शदीप के नो बॉल देने पर भड़के कप्तान हार्दिक पंड्या

IND vs SL

IND vs SL 2nd T20I: "नो बॉल एक क्राइम है" अर्शदीप के नो बॉल देने पर भड़के कप्तान हार्दिक पंड्या

IND vs SL 2nd T20I: भारत बनाम श्रीलंका (IND vs SL) के बीच हो रहे टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में 2 रनों से हार का बदला लेते हुए 5 जनवरी को श्रीलंका ने भारत को पुणे में खेले गए सीरीज के दुसरे मुकाबले में भारत को 16 रनों से हराया.

सीरीज के दुसरे मैच में भारत ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. जिसके बाद श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान से 206 रनों का विशाल भारत के सामने खड़ा कर दिया. भारतीय टीम का इस मुकाबले में हार का सबसे बड़ा कारण था भारतीय गेंदबाजो द्वारा डाला गया नो बॉल.

IND vs SL के बीच दुसरे टी20 मुकाबले में अर्शदीप ने डाले 5 नो बॉल

दरअसल, इस मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों की गेंदबाजी देख ऐसा लग रहा था की गली क्रिकेट का मैच देख रहे हैं. क्योंकि, इस मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों ने कुल 7 नो बॉल दिया है, जिसमें अकेले टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम का हिस्सा रहे अर्शदीप सिंह ने 5 नो बॉल दिए हैं. जबकि पिछले मुकाबले में टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू कर अपने पहले मुकाबले में 4 विकेट लेने वाले शिवम मावी और उमरान मालिक ने 1-1 नो बॉल डाले.

कप्तान हार्दिक ने नो बॉल को क्राइम बताया

भारत बनाम श्रीलंका (IND vs SL) के बीच हुए दुसरे टी20 मुकाबले को हारने के बाद भारतीय कप्तान हार्दिक पंड्या ने अर्शदीप के प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा की ये किसी पर इल्जाम लगाने के लिए नहीं है लेकिन नो बॉल एक क्राइम है.

हार्दिक पंड्या ने मैच के बाद कहा,

“गेंदबाजी और बल्लेबाज दोनों ही पावरप्ले हमारे लिए खराब रहे। हमने कुछ बुनियादी ग़लतियां की, जो हमें इस स्तर पर नहीं करनी चाहिए। आपका दिन खराब हो सकता है लेकिन बेसिक्स से दूर नहीं जाना चाहिए। अतीत में भी उन्होंने (अर्शदीप) नो-बॉल फेंकी थी, यह दोष देने के बारे में नहीं है, लेकिन नो बॉल एक क्राइम है। ”

IND vs SL के 2nd मुकाबले में अर्शदीप ने बनाया अनचाहा रिकॉर्ड

भारत बनाम श्रीलंका (IND vs SL) के बीच हुए दुसरे टी20 मुकाबले में अर्शदीप सिंह ने मात्र 2 ओवर हीं गेंद फेक सके लेकिन उन 12 गेंदों में उन्होंने 37 रन दे दिए. इस मुकाबले के पहली पारी के दुसरे ओवर में कप्तान ने अर्शदीप को गेंदबाजी सौपी, जिसमे उन्होंने लगातार हैट्रिक नो बॉल दिए. इसके बाद उन्हें 19वें ओवर को फेकने का मौका मिला जिसमे उन्होंने फिर से 2 नो बॉल डाले.

इस तरह टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में सबसे ज्यादा नो बॉल देने वाले गेंदबाज बन गए हैं अर्शदीप सिंह.  इससे पहले वेस्टइंडीज के किमो पॉल ने साल 2020 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में 5 नो बॉल दिए थे.

यह भी पढ़ें- IND vs SL 1st T20I: “इस टीम को मुश्किल हालात में डालना चाहता हूं”- श्रीलंका पर पहले टी20 मैच में जीत के बाद Hardik Pandya