IND Vs WI: वेस्टइंडीज को देनी है मात तो धवन-द्रविड़ को दूर करना होगा इन तीन खामियों को, ये रही संभावित Playing 11
IND Vs WI: भारतीय टीम वेस्टइंडीज दौरे पर है वहां वह आज से तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. शिखर धवन की कप्तानी में पहला मैच 22 जुलाई यानी कि आज खेला जाएगा. भारतीय कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान शिखर धवन को मिलकर मैच से पहले इन तीन खामियों को दूर करना होगा अगर वह ऐसा नहीं करते हैं, तो भारतीय टीम (Team India) यह सीरीज हार भी सकती है. पिछले 16 साल में भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ उसी की धरती पर अभी तक एक भी वनडे सीरीज नहीं हारा है.
IND vs WI मैच में रोहित के जगह पर ये खिलाड़ी करेगा ओपनिंग
रोहित शर्मा को वेस्टइंडीज दौरे से आराम करने के लिए दूर रखा गया है. अब सवाल यह है की रोहित शर्मा की जगह ओपनिंग खिलाड़ी कौन होगा? ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़ और संजू सैमसन जैसे धाकड़ बल्लेबाज वेस्टइंडीज दौरे पर भारतीय टीम (Team India) में मौजूद हैं. हालांकि बहुत ही खराब फॉर्म से ऋतुराज जूझ रहे हैं, वही एक भी रन उनके बल्ले से नहीं निकल रहे हैं। बात करें संजू सैमसंग की तो उन्हें ओपनिंग करते हुए बहुत ही कम देखा गया है। ऐसे में कप्तान कोई रिस्क लेना नहीं चाहेंगे और शिखर धवन के साथ ओपनिंग के लिए ईशान किशन को मौका दिया जा सकता है।
इन खिलाड़ियों में से कोई होगा नंबर पांच पर
भारतीय टीम (Team India) में अभी कई ऐसे खिलाड़ी मौजूद हैं, जो अपने दम पर मैच जिताने का माद्दा रखते हैं. इन खिलाड़ियों के पास इतनी क्षमता है यह कभी भी मैच का रुख बदल कर रख सकते हैं. दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव और श्रेयस अय्यर जैसे खतरनाक बल्लेबाज भारतीय टीम (Team India) में नंबर पांच के लिए मौजूद हैं. अब ये कप्तान पर निर्भर करता है की इन तीनों बल्लबाजों में से नंबर पांच पर कौन खेलेगा. इन सबके अलावा इस रेस में शुभमन गिल भी शामिल हैं, जिन्हें शिखर धवन दे सकते हैं मौका.
कप्तान को सम्भल कर चुनने होंगे तेज गेंदबाज
भारतीय तेज गेंदबाजी की बात करें तो वो पिछले कुछ समय से काफी ज्यादा मजबूत दिख रही है. जिसकी बदौलत भारतीय टीम (Team India) ने मेजबानो के घर में उन्हें हार का मजा चखा कर भारत जे नाम जीत के झंडे गड़े हैं. टीम में तेज गेंबजों की लिस्ट में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की जोड़ी बहुत अहम मानी जाती है, लेकिन ये दोनों गेंदबाज वेस्टइंडीज दौरे से दूर हैं. बावजूद अभी भारतीय टीम में तेज गेंदबाजों की लम्बी लिस्ट है और इस लिस्ट में अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर और प्रसिद्ध कृष्णा शामिल हैं.
इनके अलावा लीस्ट में डेथ ओवर के खतरनाक गेंदबाज आवेश खान भी शामिल हैं. अब कप्तान को इस लिस्ट में से तीन ऐसे शानदार गेंदबाज को प्लेइंग 11 में रखना होगा जो वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों के लिए काल साबित हों.
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले मैच में भारत की संभावित Playing 11: शिखर धवन (कप्तान), ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, दीपक हु्ड्डा, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह.
यह भी पढ़ें- IND vs WI इन खिलाड़ियों के दम पर कप्तान शिखर धवन चखाएंगे वेस्टइंडीज को हार का मजा