IND vs WI: तीसरे T20 में Hardik Pandya ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने

Hardik Pandya

IND vs WI: तीसरे T20 में Hardik Pandya ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने

भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच हुए तीसरे टी-20 मुकाबले में टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने एक ऐसा कमाल दिखाया है कि अब उन्होंने अपने नाम एक बेहद ही खास रिकॉर्ड दर्ज किया है. देखा जाए तो इस मुकाबले में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराते हुए सीरीज पर 2-1 से बढ़त बना ली है. टीम इंडिया बाकी के बचे दो मुकाबले को जीतकर इस सीरीज (IND vs WI) पर कब्जा करना चाहेगी. देखा जाए तो तीसरे टी-20 मुकाबले में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने अपने बल्ले और गेंद दोनों से कमाल दिखाते हुए एक बार बड़ा कारनामा किया है.

Hardik Pandya ने बनाया रिकॉर्ड

hardik

भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच हुए तीसरे टी-20 मुकाबले में टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने एक बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल की है जहां टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में वह 500 रन बनाने के अलावा 50 विकेट लेने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन चुके हैं. तीसरे टी-20 में 4 ओवर में 19 रन देकर पांड्या ने एक विकेट लिया और इसी के साथ वह इस उपलब्धि को हासिल करने में सफल हुए.

देखा जाए तो जब से चोट के बाद हार्दिक पांड्या ने टीम इंडिया में अपनी वापसी की है तब से लगातार उनके प्रदर्शन में इजाफा होता नजर आ रहा है और अपने बल्ले के साथ- साथ वह गेंद से भी खूब शानदार प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं.

दीपक हुड्डा को मिला मौका

deepak

वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी-20 मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में एक बड़ा बदलाव देखने को मिला जहां इस बार रविंद्र जडेजा को बाहर करके दीपक हुड्डा को मौका दिया गया. दरअसल रविंद्र जडेजा इस वक्त चोट से जूझ रहे हैं जिस वजह से उन्हें आराम दिया गया है. वहीं दूसरी ओर इस वक्त शानदार फॉर्म में चल रहे दीपक हुड्डा को पिछले मुकाबले में मौका नहीं मिला था इस वजह से उन्हें तीसरे टी-20 (IND vs WI) में रखा गया.

इन खिलाड़ियों के कमाल से टीम इंडिया ने जीता मैच

rohit arshdeep 1

भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच चल रहे तीसरे टी-20 मुकाबले में रोहित शर्मा के आउट होते ही टीम इंडिया लड़खड़ाने लगी थी लेकिन सूर्यकुमार यादव ने पारी को संभालते हुए भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई जहां उनके आउट होने के बाद ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर ने भी अपने बल्ले से कमाल दिखाया और टीम इंडिया की झोली में इस जीत को डाल दी. इसके अलावा अगर गेंदबाजों की बात करें तो भुवनेश्वर कुमार और हार्दिक पांड्या ने भी इस मुकाबले में खूब कमाल दिखाया जहां इस सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से आगे हैं.

यह भी पढ़ें- तीसरे T20 में Rohit Sharma को अचानक कमर में हुआ दर्द, 5 बॉल खेलकर ही पवेलियन लौटे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *