IND vs WI: चौथे T20 में वेस्टइंडीज को हराकर टीम इंडिया ने किया सीरीज पर कब्जा

IND vs WI

IND vs WI: चौथे T20 में वेस्टइंडीज को हराकर टीम इंडिया ने किया सीरीज पर कब्जा

भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच चल रही पांच मैचों की टी-20 सीरीज के चौथे टी-20 मुकाबले में भारत ने वेस्टइंडीज को 59 रनों से हराकर सीरीज पर 3-1 से कब्जा कर लिया है जहां इस मुकाबले में भारत ने रोमांचक जीत हासिल करके 3-1 की बढ़त बना ली है. आपको बता दें कि फ्लोरिडा में खेला गया यह मैच बारिश की वजह से अपने समय से देर से शुरू हुआ जहां वेस्टइंडीज की पारी शुरू से ही लड़खड़ाती नजर आ रही थी जिसका फायदा टीम इंडिया को मिला.

बारिश की वजह से देर से शुरू हुआ मैच

ind vs wi 9

भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच चौथे टी-20 मुकाबले को लेकर पहले से ही यह कयास लगाए जा रहे थे कि इस मुकाबले में बारिश का साया पड़ सकता है और ऐसा ही हुआ जहां बारिश की वजह से मैच को शुरू होने में थोड़ी देर हुई लेकिन जब मैच शुरू हुआ तो यह धीरे-धीरे रोमांचक होता गया. इस मुकाबले में वेस्टइंडीज ने टॉस जीता था जिसके बाद भारत को पहले बल्लेबाजी करना पड़ा और भारत ने वेस्टइंडीज के सामने 191 रन का लक्ष्य रखा है.

टीम इंडिया ने की शानदार बल्लेबाजी

team india 10

भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच हुए चौथे टी-20 मुकाबले में टीम इंडिया की तरफ से ऋषभ पंत ने 44 रनों की पारी खेली. इसी के साथ संजू सैमसन ने भी 30 रनों का योगदान दिया. आपको बता दें कि इस मुकाबले में रोहित शर्मा और सूर्य कुमार यादव ओपनिंग करने आए जिन्होंने टीम को गति दिलाई. रोहित शर्मा ने 16 बॉल में 33 रन तो वही सूर्यकुमार यादव ने 14 बॉल में 24 रन बनाए. इस मैच में टीम इंडिया की तरफ से कई बदलाव देखने को मिले. एक तरफ देखा जाए तो संजू सैमसन की प्लेइंग इलेवन में एंट्री हुई तो वहीं दूसरी और हार्दिक पंड्या, रविचंद्रन अश्विन और श्रेयस अय्यर को आराम दिया गया.

IND vs WI मैच में नहीं चला वेस्टइंडीज का जादू

avesh khan

कई मुश्किलों के बाद सीरीज (IND vs WI) का यह चौथा मुकाबला अमेरिका के फ्लोरिडा में खेला गया जहां सबसे पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने वेस्टइंडीज के सामने 191 रनों का लक्ष्य रखा जिसके जवाब में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज केवल 132 रन ही बना पाए और इस मुकाबले को जीतकर भारत ने सीरीज पर कब्जा कर लिया है. देखा जाए तो वेस्टइंडीज की ओर से राँवमैन पावेल और निकोलस पूरन को छोड़कर बाकी सारे बल्लेबाज फेल नजर आए जिनपर कहीं ना कहीं भारतीय गेंदबाज का पलड़ा भारी था.

यह भी पढ़ें- IND vs WI सीरीज में शानदार फॉर्म के बावजूद संजू सैमसन को किया जा रहा नजरअंदाज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *