IND vs WI: चौथे टी-20 मुकाबले में अगर रोहित शर्मा नहीं खेलते हैं तो, इस स्टार प्लेयर को मिलेगा मौका
IND vs WI: चौथे टी-20 मुकाबले में अगर रोहित शर्मा नहीं खेलते हैं तो, इस स्टार प्लेयर को मिलेगा मौका
भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज के तीन मुकाबले खत्म हो चुके हैं और बाकी के बचे आखरी दो मुकाबले है आज और कल (6 और 7 अगस्त) को अमेरिका के फ्लोरिडा में होने वाले हैं जहां यह दोनों ही मुकाबले टीम इंडिया के लिए बेहद ही अहम है. भले ही इस सीरीज (IND vs WI) में टीम 2-1 से आगे चल रही है लेकिन इसके बावजूद भी इस मुकाबले में जीत हासिल करके टीम इंडिया सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी जिसके लिए सीरीज में फ्लॉप चल रहे खिलाड़ियों को बाहर करके स्टार खिलाड़ियों की एंट्री की जा सकती है.
रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में खेलेगा ये खिलाड़ी
भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच हुए तीसरे टी-20 मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा पीठ के दर्द की वजह से रिटायर्ड हर्ट हो गए थे जहां अभी यह बताया जा रहा है कि वह पूरी तरह से फिट है लेकिन किसी कारणवश अगर वह मैदान पर नहीं उतर पाते हैं तो फिर उनकी जगह ईशान किशन या फिर सूर्यकुमार यादव पारी की शुरुआत कर सकते हैं. यह दोनों ही खिलाड़ी बेहद ही शानदार ओपनर है जो टीम इंडिया को एक अच्छी शुरुआत दिलाने में माहिर है.
मिडिल ऑर्डर में इन खिलाड़ियों पर होगी नजर
भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच चल रहे पांच मैचों की टी-20 सीरीज के तीन मुकाबले खत्म हो चुके हैं लेकिन कई बार इन मुकाबलों में देखा गया है कि ओपनिंग बल्लेबाज के फेल होने के बाद धीरे-धीरे मध्यक्रम के बल्लेबाज भी धराशाई होने लगते हैं. ऐसे में चौथे मुकाबले में मध्यक्रम की कमान श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या के कंधों पर होगी.
IND vs WI के बीच इन स्टार गेंदबाजों को मिलेगा मौका
भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच होने वाले चौथे टी-20 मुकाबले में भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह की तिकड़ी जोड़ी पर भरोसा करके इन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जा सकता है. देखा जाए तो पिछले कुछ मुकाबले में आवेश खान का कॉन्फिडेंस पूरी तरह डगमगाते नजर आया जहां वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने इनकी जमकर धज्जियां उड़ाई. यही वजह है कि चौथे टी-20 मुकाबले में टीम इंडिया कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहेगी.
यह भी पढ़ें- Hardik Pandya बनेंगे टीम इंडिया के उपकप्तान, केएल राहुल को लगे सकता है झटका