IND vs WI सीरीज में हार्दिक पांड्या नही इस घातक ऑलराउंडर को मिली जगह, ये होगी प्लेइंग इलेवन
भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच पहले वनडे मुकाबले में टीम इंडिया में कई बदलाव किए गए हैं जहां एक तरफ शिखर धवन इस सीरीज की कप्तानी करते नजर आएंगे. वहीं दूसरी ओर टीम के दो बड़े खिलाड़ी इस वक्त सीरीज (IND vs WI) से पहले टीम इंडिया से बाहर हो चुके हैं जहां अचानक केएल राहुल कोरोना पॉजिटिव पाए गए और दूसरी तरफ रविंद्र जडेजा को चोट की वजह से बाहर होना पडा़. ऐसी परिस्थिति में टीम इंडिया में हार्दिक पंड्या की जगह 1 स्टार ऑलराउंडर को जगह दी गई है जो बेहद ही शानदार गेंदबाजी और बल्लेबाजी करने में तेज है.
इस खिलाड़ी को मिली जगह
भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच पहले वनडे मुकाबले में शिखर धवन इस बार शार्दुल ठाकुर को हार्दिक पांड्या की जगह खेलने का मौका दे सकते हैं क्योंकि इस वक्त यह खिलाड़ी बेहद शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और हार्दिक पांड्या को इस सीरीज में आराम करने का मौका दिया गया है. पिछले कुछ मुकाबलों में ठाकुर ने इस बात को बखूबी साबित किया कि निचले क्रम पर उतरकर वह विस्फोटक बल्लेबाजी कर सकते हैं और तेजी से रन बनाते हुए अपनी टीम को मैच जिता सकते हैं.
चोटिल है रविंद्र जडेजा
भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच पहले मुकाबले में रविंद्र जडेजा के खेलने को लेकर एक बहुत बड़ा सस्पेंस बना हुआ है जो इस सीरीज में उप कप्तान है क्योंकि इस वक्त वह घुटने की चोट से जूझ रहे हैं. पहले वनडे की शुरुआत से पहले जडेजा की उपलब्धता पर फैसला किया जाएगा क्योंकि टीम प्रबंधन चोट के आकलन के बाद मेडिकल टीम से परामर्श कर रही हैं. हो सकता है कि रविंद्र जडेजा को वनडे सीरीज के लिए आराम दिया जाए.
ऐसे में यह कहा जा रहा है कि अगर रवींद्र जडेजा की चोट गहरी रहती है तो फिर टीम इंडिया इस सीरीज (IND vs WI) में यजुवेंद्र चहल के साथ स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर के रूप में अक्षर पटेल को मौका मिल सकता है.
ये होगी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन
भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच होने वाले पहले वनडे मुकाबले के लिए टीम इंडिया पूरी तरह से तैयार है जिसके लिए प्लेइंग इलेवन में शिखर धवन, इशान किशन, ऋतुराज गायकवाड, शुभ्मन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, शार्दुल ठाकुर, यजुवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह को जगह दी गई है जहां पहला वनडे मुकाबला 22 जुलाई को पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क ओवल पर खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें- IND vs WI इन खिलाड़ियों के दम पर कप्तान शिखर धवन चखाएंगे वेस्टइंडीज को हार का मजा