IND vs WI: आखिरी टी20 में हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टीम इंडिया ने बुरी तरह वेस्टइंडीज को हराया
IND vs WI: आखिरी टी20 में हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टीम इंडिया ने बुरी तरह वेस्टइंडीज को हराया
भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच चल रही पांच मैचों की टी-20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में हार्दिक को कप्तानी करने का मौका मिला जहां अपनी कप्तानी में हार्दिक पांड्या ने कमाल दिखाते हुए वेस्टइंडीज को एक बड़े स्कोर के साथ हराया. इसी के साथ भारत ने 4-1 से सीरीज पर कब्जा कर लिया है. पांचवें और आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 88 रनों से मात दी है जहां देखा जाए तो इस बार प्लेइंग इलेवन में कई ऐसे चेहरों को जगह दिया गया जिन्हे पिछले मुकाबले में नज़रअंदाज़ किया गया था.
भारत के सामने नहीं टिकी वेस्टइंडीज
भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच हुए पांचवें और आखिरी टी-20 मुकाबले में सबसे पहले टीम इंडिया ने बल्लेबाजी करते हुए 188 रन का स्कोर वेस्टइंडीज के सामने रखा जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 15.4 ओवर में 100 रन बनाकर ही ऑल आउट हो गई. इस दौरान अक्षर पटेल प्लेयर ऑफ द मैच रहे जिन्होंने 3 ओवर में 15 रन देकर तीन विकेट हासिल किए. देखा जाए तो इस मुकाबले में स्पिन बॉलर्स का दबदबा देखने को मिला जिस वजह से वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों को रन बनाने का मौका नहीं मिल पाया.
ओपनिंग जोड़ी में दिखा बदलाव
भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच हुए 5 मैचों की टी-20 सीरीज के पांचवें मुकाबले में ओपनिंग जोड़ी में एक बहुत बड़ा बदलाव देखने को मिला जहां रोहित शर्मा और ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में इस बार टीम इंडिया की तरफ से ईशान किशन और श्रेयस अय्यर ओपनिंग करने आए जहां ईशान किशन ने 11 रन तो वही श्रेयस अय्यर ने 40 गेंद की अपनी पारी के दौरान 8 चौके और दो छक्के लगाए. इस बीच देखा जाए तो संजू सैमसन और दिनेश कार्तिक का बल्ला पूरी तरह खामोश रहा. इस मुकाबले में संजू सैमसन ने 15 रन तो वही दिनेश कार्तिक 12 रन बनाकर आउट हो गए.
IND vs WI मैच में भारत ने जीता एकतरफा
भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच हुए 5 मैचों की टी-20 सीरीज पर टीम इंडिया ने बड़े खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में कमाल दिखाते हुए 4-1 से कब्जा कर लिया है जहां आखिरी मुकाबले में वेस्टइंडीज को भारत में 88 रनों से हराया है. देखा जाए तो इससे पहले वाले मुकाबले में ही टीम इंडिया सीरीज जीत चुकी थी. इस वजह से इस मुकाबले की बहुत ज्यादा अहमियत नहीं थी. जहां टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए एक तरफा इस मुकाबले में वेस्टइंडीज को मात दी है.
यह भी पढ़ें- IND vs WI: बीच मैच में ऋषभ पंत की इस हरकत पर भड़के रोहित शर्मा