IND vs WI सीरीज जीतने के बाद टीम इंडिया ने बरकरार रखा वनडे रैंकिंग, पाकिस्तान अभी भी पीछे

IND vs WI

भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच हुए तीन मैचों की वनडे सीरीज में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3-0 से कब्जा कर लिया है. इसी के साथ अब टीम इंडिया को इस जीत का फायदा वनडे रैंकिंग में भी मिलता नजर आ रहा है. आपको बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज पर कब्जा करते हुए टीम इंडिया ने पुरुषों की वनडे टीम रैंकिंग में अपना तीसरा स्थान बरकरार रखा है.

जहां कई खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में शिखर धवन ने बेहतरीन कप्तान और एक शानदार बल्लेबाज के तौर पर अपनी अहम भूमिका निभाई और उन्होंने इसमें इस सीरीज (IND vs WI) में कई खास रिकॉर्ड भी दर्ज किए हैं जो आज तक भारत का कोई कप्तान नहीं कर पाया.

ओडीआई रैंकिंग में टीम इंडिया को फायदा

IND vs WI

वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज (IND vs WI) पर कब्जा करते ही भारत की वनडे सीरीज में यह लगातार तीसरी जीत है जिसके साथ ही उसके रेटिंग अंकों की संख्या 110 पर पहुंच चुकी हैं. वह अब चौथे स्थान पर काबिज पाकिस्तान से 4 रेटिंग अंक आगे हो गई है. इसी के साथ देखा जाए तो भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार 12वी वनडे सीरीज में जीत हासिल की है. भारत ने इस साल के शुरू में दक्षिण अफ्रीका को उसी की धरती पर हराया था. भारतीय टीम ने पिछले 9 मैच में से 8 में जीत दर्ज की है.

टीम इंडिया के पास आगे भी है मौका

IND vs WI

भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच हुए वनडे सीरीज के बाद टीम इंडिया को वेस्टइंडीज के साथ टी-20 सीरीज खेलनी है और उसके तुरंत बाद अगस्त में जिंबाब्वे के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है. ऐसे में टीम इंडिया शानदार प्रदर्शन करके ओडीआई रैंकिंग में अपने आपको और ऊपर ले जा सकती है. देखा जाए तो इस रैंकिंग में पाकिस्तान चौथे स्थान पर है क्योंकि पाकिस्तान अभी श्रीलंका में दो टेस्ट मैच की सीरीज खेल रही है. इसके बाद पाकिस्तान को नीदरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलना है. इसके बाद ही वह कुछ अंक हासिल कर पाएगी.

भारत ने किया वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ

IND vs WI

भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच हुए इस वनडे मुकाबले में सबसे पहले टीम इंडिया ने बल्लेबाजी करते हुए 257 रनों का लक्ष्य वेस्टइंडीज के सामने रखा लेकिन वेस्टइंडीज की टीम 26 ओवर में 137 रन ही बना पाई. भले ही निकोलस पूरन और ब्रेडन किंग ने 42- 42 रन की पारी खेली इसके बावजूद टीम इंडिया को नहीं हरा पाए. वहीं दूसरी ओर देखा जाए तो इस मुकाबले (IND vs WI) में यूज़वेंद्र चहल ने खूब कमाल दिखाते हुए 4 विकेट अपने नाम किया. वही मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर ने दो-दो विकेट लिए.

यह भी पढ़ें- IND vs WI: तीसरे वनडे में टीम इंडिया ने किया वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ, दर्ज की धमाकेदार जीत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *