Rohit Sharma ने तोड़ा शाहिद अफरीदी का रिकॉर्ड, सर्वाधिक छक्का लगाने का बनाया रिकॉर्ड
Rohit Sharma ने तोड़ा शाहिद अफरीदी का रिकॉर्ड, सर्वाधिक छक्का लगाने का बनाया रिकॉर्ड
भारत और वेस्टइंडीज के बीच हुए चौथे टी-20 मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 16 गेंदों पर 33 रनों की तूफानी पारी खेलते हुए पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी का एक बहुत ही खास रिकॉर्ड तोड़ा है. इस पारी के दौरान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट में 16000 रन भी पूरे कर लिए हैं. इससे पहले भारत के लिए छह खिलाड़ी ही ऐसा कर पाए हैं. इसी के साथ भारत ने वेस्टइंडीज पर 3-1 की अजेय बढ़त बना ली है.
Rohit Sharma ने बनाया खास रिकॉर्ड
भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच हुए मुकाबले में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने शानदार पारी खेलकर सर्वाधिक छक्का लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है जो इस मामले में दूसरे स्थान पर आ गए हैं. खास बात यह है कि इस मामले में रोहित ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. अभी तक शाहिद अफरीदी के नाम 476 छक्के थे जहां रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने चौथे टी-20 मुकाबले में 3 छक्के लगाकर 477 छक्के कर लिए है और अफरीदी से आगे पहुंच चुके हैं.
पूरा किए 16000 रन
भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच चल रहे चौथे टी-20 मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने ओपनिंग करते हुए अपने इंटरनेशनल करियर में 16000 रन भी पूरे कर लिए हैं. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से पहले भारत के लिए अभी तक छह खिलाड़ी ही इंटरनेशनल क्रिकेट में यह कारनामा कर चुके हैं. सबसे खास बात तो यह है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने केवल 35 रनों की पारी खेली और उन्होंने इसी में इतने बड़े-बड़े रिकॉर्ड बना डाले.
टीम इंडिया ने जीती सीरीज
भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच चल रही पांच मैचों की टी-20 सीरीज के चौथे टी-20 मुकाबले में भारत ने वेस्टइंडीज को 59 रनों से हराकर सीरीज पर 3-1 से कब्जा कर लिया है जहां इस मुकाबले में भारत ने रोमांचक जीत हासिल करके 3-1 की बढ़त बना ली है. आपको बता दें कि फ्लोरिडा में खेला गया यह मैच बारिश की वजह से अपने समय से देर से शुरू हुआ जहां वेस्टइंडीज की पारी शुरू से ही लड़खड़ाती नजर आ रही थी जिसका फायदा टीम इंडिया को मिला.
यह भी पढ़ें- IND vs WI: चौथे T20 में वेस्टइंडीज को हराकर टीम इंडिया ने किया सीरीज पर कब्जा