IND vs WI सीरीज में शानदार फॉर्म के बावजूद संजू सैमसन को किया जा रहा नजरअंदाज
IND vs WI सीरीज में शानदार फॉर्म के बावजूद संजू सैमसन को किया जा रहा नजरअंदाज
इस वक्त भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज चल रही है जिसका 3 मुकाबला खत्म हो चुका है लेकिन किसी भी मुकाबले में संजू सैमसन को मौका नहीं दिया गया जबकि वह इस वक्त बेहद ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और उनके अंदर यह ताकत है कि वह किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ा सके लेकिन लगातार उन्हें इस सीरीज (IND vs WI) में नजरअंदाज करना क्रिकेट फैंस को बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रहा है जहां अभी भी संजू सैमसन एक मौके के इंतजार में बैठे हैं.
IND vs WI सीरिज में मौके की इंतजार में संजू सैमसन
भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच चल रहे पांच मैचों की टी-20 सीरीज में संजू सैमसन का खेलना काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा था क्योंकि आने वाले समय में टीम इंडिया को एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप खेलने हैं. देखा जाए तो संजू सैमसन जो इस वक्त बेहद ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. उन्हें वेस्टइंडीज दौरे पर कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ ने पूरी तरह नजरअंदाज किया. जब केएल राहुल चोटिल हो गए तब संजू सैमसन को उनकी जगह चुना गया लेकिन प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं दिया गया. ऐसे में बेंच पर बैठे-बैठे संजू सैमसन जैसे स्टार खिलाड़ी की काबिलियत बर्बाद हो रही है.
आयरलैंड दौरे पर मचाया धमाल
संजू सैमसन ने आयरलैंड दौरे पर मिले मौके का फायदा उठाते हुए अपने बल्ले से शानदार प्रदर्शन दिखाकर हर किसी की बोलती बंद कर दी जहां उन्होंने 77 रन की पारी खेलकर हर किसी को चौका दिया लेकिन इसके बाद वह एक मौके के लिए तरस रहे हैं. कई बार उन्हे टीम इंडिया में शामिल तो किया गया लेकिन प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं दिया गया जितना ऋषभ पंत और ईशान किशन को मौके मिले हैं उतने संजू सैमसन को अभी तक नहीं मौका दिया गया है.
आईपीएल में मचाया धमाल
आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी करने वाले संजू सैमसन ने अपनी टीम को फाइनल तक पहुंचाया था जहां 17 मैचों में उन्होंने 458 रन बनाए थे. देखा जाए तो संजू सैमसन अपने आक्रामक बल्लेबाजी के लिए खूब जाने जाते हैं जो हर फॉर्मेट के खिलाड़ी है उन्हें मैदान पर जब भी किसी परिस्थिति में उतारा जाता है तो वह अपने बल्ले से किसी को निराश नहीं करते. इसके बावजूद भी लगातार इस खिलाड़ी को नजरअंदाज किए जाने पर फैंस काफी मायूस नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Suryakumar Yadav केवल 50 रन बनाकर बाबर आजम की बादशाहत को कर सकते हैं खत्म