IND vs WI: आखरी दोनों मुकाबले के लिए वेस्टइंडीज और भारत को मिला वीजा
IND vs WI: आखरी दोनों मुकाबले के लिए वेस्टइंडीज और भारत को मिला वीजा
भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच होने वाले आखिरी दोनों टी20 मुकाबले के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी सामने आई है जहां अब दोनों टीमों को अमेरिका का वीजा मिल चुका है. बता दे कि आखरी दोनों मुकाबले 6 और 7 अगस्त को अमेरिका के फ्लोरिडा में होने वाले हैं जिसके लिए काफी समय से वीजा पर दोनों टीमों का मामला फंसा हुआ था जहां यह भी उम्मीद थी कि अगर वीजा नहीं मिलता है तो फिर इस मुकाबले को रद्द किया जाएगा लेकिन क्रिकेट फैंस के लिए यह बेहद ही अच्छी खुशखबरी है कि यह सीरीज (IND vs WI) अब पूरी तरह से खत्म होने वाली है.
IND vs WI के लिए दोनों टीमों को मिला वीजा
भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज के तीन मुकाबले खत्म हो चुके हैं जिसमें टीम इंडिया 2-1 से आगे हैं. अब आखरी दोनों मुकाबले 6 और 7 अगस्त को अमेरिका के फ्लोरिडा में होने हैं जो इस सीरीज (IND vs WI) का निर्णायक मुकाबला होगा. दरअसल काफी समय से दोनों टीमों को अमेरिका का वीजा मिलने में परेशानी हो रही थी लेकिन गयाना के प्रेसिडेंट ने इस मामले में हस्तक्षेप किया और फिर इस मामले को सुलझाया गया जिस वजह से सोशल मीडिया पर फैंस अपनी खुशी जाहिर करते नजर आ रहे हैं.
रोहित शर्मा हो चुके हैं फिट
भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच हुए तीसरे टी-20 मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा अपने कमर में दर्द के कारण रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौट गए थे जिसके बाद ऐसी उम्मीद की जा रही थी कि अगर उनकी चोट बढ़ जाती है तो आखिरी के दोनों मुकाबले वह नहीं खेल पाएंगे लेकिन यह एक बहुत अच्छी खबर है कि अब रोहित शर्मा पूरी तरह से फिट है और वह आखरी दोनों मुकाबले में कप्तानी करते नजर आ सकते हैं जहां इस वक्त टीम इंडिया 2-1 से इस सीरीज में आगे हैं.
चौथे T20 के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड
भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच होने वाले चौथे टी-20 मुकाबले के लिए टीम इंडिया के स्क्वायड में रोहित शर्मा, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, आर अश्विन, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह को जगह मिली है.
यह भी पढ़ें- Suryakumar yadav ने एक ही पारी में किया सबको पीछे, T20 रैंकिंग में नंबर दो पर पहुंचे