IND vs WI: पहले मुकाबले में नहीं चला वेस्टइंडीज का जादू, रोहित-कार्तिक की तूफानी पारी ने तोड़ा सपना
IND vs WI: पहले मुकाबले में नहीं चला वेस्टइंडीज का जादू, रोहित-कार्तिक की तूफानी पारी ने तोड़ा सपना
IND vs WI 1st T20: पांच मैचों की टी 20 सीरीज के पहले मुकाबले में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और दिनेश कार्तिक ने अपने बल्ले से एक तूफानी पारी खेली. वहीं बात करें गेंदबाजों की तो उन्होंने भी अपने प्रदर्शन में कोई कमी नहीं छोड़ी. भारत ने पांच मैचों की सीरीज के पहले मैच को वेस्ट इंडीज से छीनकर अपने नाम कर लिया. शुक्रवार को खेले गए इस मुकाबले को भारत ने वेस्टइंडीज को 68 रनों से हराकर की सीरीज में 1-0 से अपनी बढ़त बना ली है.
रोहित-कार्तिक की तूफानी पारी से WI के पसीने
भारतीय टीम के लिए ये दूसरी ऐसी जीत है जिसमें वेस्टइंडीज को इतने बड़े रन के अंतर से हराया गया है. इससे पहले भारतीय टीम ने लखनऊ में वेस्टइंडीज को 6 नवंबर 2018 को 71 रन से हराया था. बात करें इस मैच में खिलाड़ियों के प्रदर्शन की तो, कप्तान रोहित शर्मा ने 44 गेंदों में 7 चौके और 2 छक्के लगाकर कुल 64 रन बनाए.
वहीं इस मुकाबले में ‘मैन ऑफ द मैच’ रहे दिनेश कार्तिक ने 19 गेंदों में 4 चौके और 2 छाकों की मदद से 215.79 के स्ट्राइक रेट से 41 रनों की नाबाद पारी खेली. 7वे विकेट पर रविचंद्रन आश्विन के साथ मिलकर दिनेश कार्तिक ने एक शानदार साझेदारी के साथ 52 रनों की नाबाद पारी खेली.
.@DineshKarthik played a stroke-filled knock of 41* off 19 balls & bagged the Player of the Match award as #TeamIndia beat West Indies in the first T20I. 👏 👏
Scorecard ▶️ https://t.co/qWZ7LSCo82 #WIvIND pic.twitter.com/lZDxvVUVWS
— BCCI (@BCCI) July 29, 2022
बची कसर भारतीय गेंदबाजों ने की पूरी
टॉस जीतकर वेस्टइंडीज ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया. जिसके बाद भारत ने 20 ओवर में 190 रन का एक बड़ा स्कोर वेस्टइंडीज के सामने खड़ा कर दिया. दूसरी पारी में इस स्कोर को पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम 8 विकेट के नुकसान पर 122 रन बना कर सिमट गई. इस मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन दिखाया. वेस्टइंडीज के खिलाफ इस मैच में भारतीय टीम के किसी भी गेंदबाज ने 6.50 की औसत से ऊपर रन नहीं दिए हैं.
यह भी पढ़ें- IND vs WI: रोहित शर्मा ने 35 गेंदों में खेला कमाल का अर्धशतकीय पारी, फैंस दे रहे हैं ये रिएक्शन
रविचंद्रन आश्विन, अर्शदीप सिंह और रवि विश्नोई ने खतरनाक गेंदबाजी करते हुए 2-2 विकेट चटकाए. वहीं रविन्द्र जडेजा और भुवनेश्वर कुमार 1-1 विकेट प्राप्त किए.
IND vs WI मैच के बीच रोहित के नाम बना ये विश्व रिकॉर्ड
एक बार फिर रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी गए है. हाल हीं न्यूजीलैंड के ओपनर बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल टी20 इंटरनेशनल में रोहित शर्मा को पीछे कर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने थे, लेकिन उनकी दो दिन की ख़ुशी के बाद उन्हें फिर से दुबारा रोहित शर्मा ने वापस खुद से पीछे कर दिया है.
वेस्टइंडीज के खिलाफ इस मुकाबले से पहले दोनों बल्लेबाजों के बिच मात्र 21 रनों का फासला था. लेकिन रोहित शर्मा द्वारा खेली गई तूफानी अर्धशतकीय पारी की वजा से ये नंबर बदल गया है. अब मार्टिन गप्टिल के नाम टी20 इंटरनेशनल में 3399 रन हैं तो वहीं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के नाम 3443 रन हो गए है, जो की पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा है.