IND vs ZIM: संजू सैमसन और दीपक हुड्डा बनेंगे केएल राहुल का हथियार, मोहम्मद सिराज पर होगी सबकी नजर

IND vs ZIM

IND vs ZIM: संजू सैमसन और दीपक हुड्डा बनेंगे केएल राहुल का हथियार, मोहम्मद सिराज पर होगी सबकी नजर

भारत और जिंबाब्वे (IND vs ZIM) के बीच होने वाली सीरीज में टीम इंडिया का ऐलान होते ही सभी खिलाड़ियों पर नजर टिकी हुई है. दरअसल जिंबाब्वे सीरीज में कई ऐसे खिलाड़ी को मौका दिया गया है जो बीते कई समय से टीम इंडिया में अपनी जगह पाने के लिए तरस रहे थे. इन खिलाड़ियों की खास बात यह है कि यह बस कुछ ही गेंदों में पूरे मैच का रुख पलटने की ताकत रखते हैं जिनमें संजू सैमसन और दीपक हुड्डा का नाम सबसे पहले आता है और माना जा रहा है कि केएल राहुल के पास इस वक्त सीरीज (IND vs ZIM)क्षमें यह दो खिलाड़ी सबसे बड़े हथियार माने जा रहे हैं.

केएल राहुल के पास है ये दो हथियार

hooda samson

भारत और जिंबाब्वे (IND vs ZIM) के बीच होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में केएल राहुल कप्तानी करते नजर आएंगे जिनके पास संजू सैमसन और दीपक हुड्डा के रूप में दो मजबूत हथियार होंगे. आपको बता दें कि संजू सैमसन इस वक्त बेहद ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं जहां वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में भी उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की थी. वही दीपक हुड्डा भी निचले क्रम में आकर अपनी शानदार बल्लेबाजी के लिए खूब जाने जा रहे हैं जो कुछ भी गेंद में मैच का रुख पलटने में माहिर है. ऐसे में इन दोनों खिलाड़ियों के ऊपर हर किसी की निगाहें टिकी हुई है.

इस गेंदबाज पर है भरोसा

 

siraj

भारत और जिंबाब्वे के बीच होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में जसप्रीत बुमराह मौजूद नहीं होंगे ऐसे में मोहम्मद सिराज पर भरोसा जताया गया है जहां पिछले कई मुकाबले में उन्होंने बड़े खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में अच्छा प्रदर्शन करके टीम के लिए अहम भूमिका निभाई है मोहम्मद सिराज की लाइन लेंथ बहुत ही सटीक है और वह बल्लेबाज को कोई मौका नहीं देते हैं वह कुछ ही गेंदों में मैच का रुख पलटने में माहिर है अभी तक उन्होंने 8 वनडे मैचों में 11 विकेट हासिल कर लिए हैं.

केएल राहुल को साबित करनी होगी अपनी कप्तानी

kl rahul 3

भारत और जिंबाब्वे (IND vs ZIM) के बीच होने वाली सीरीज में केएल राहुल को एक कप्तान के साथ-साथ एक अच्छे खिलाड़ी के रूप में भी अपनी छाप छोड़ने की कोशिश करनी होगी क्योंकि काफी समय के बाद उन्हें कप्तानी करने का मौका मिला है. देखा जाए तो रोहित शर्मा के बाद टीम इंडिया का कप्तान कौन होगा इसको लेकर खिलाड़ियों के बीच एक अलग ही रेस चल रही है जहां केएल राहुल अगर इस रेस में बने रहना चाहते हैं तो फिर उन्हें जरूर कोई ना कोई कमाल दिखाना होगा.

यह भी पढ़ें- अगर IND vs ZIM सीरीज में नहीं दिखाया कमाल तो बाहर हो जाएंगे ये भारतीय खिलाड़ी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *