IND vs ZIM सीरीज से गायब रहेंगे ये बड़े खिलाड़ी, स्क्वाड में होंगे ये खिलाड़ी

IND vs ZIM

IND vs ZIM सीरीज से गायब रहेंगे ये बड़े खिलाड़ी, स्क्वाड में होंगे ये खिलाड़ी

भारत और जिंबाब्वे (IND vs ZIM) के बीच 18 अगस्त से सीरिज की शुरुआत हो रही है जिसमें टीम इंडिया को जिंबाब्वे रवाना होना होगा वहां पहुंचकर टीम इंडिया को तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है. सबसे चौंकाने वाली बात तो यह है कि इस सीरीज (IND vs ZIM) में टीम इंडिया के सभी दिग्गज और स्टार खिलाड़ी बाहर रहेंगे. ऐसे में टीम इंडिया में किस खिलाड़ी पर भरोसा जताकर उन्हें इसकी बागडोर सौंपी जाएगी. यह देखना बेहद ही दिलचस्प होगा. दरअसल साल 2016 में आखिरी बार टीम इंडिया जिंबाब्वे के दौरे पर गई थी.

ये है पूरा शेड्यूल

bumrah zim

भारत और जिंबाब्वे (IND vs ZIM) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 18 अगस्त से होगी. वही दूसरा वनडे 20 अगस्त और तीसरा वनडे मैच 22 अगस्त को खेला जाएगा. यह सारे मुकाबले हरारे क्रिकेट ग्राउंड में खेले जाएंगे. एक तरफ इस सीरीज में टीम इंडिया के बड़े खिलाड़ी मौजूद नहीं होंगे तो वहीं दूसरी ओर माना जा रहा है कि राहुल त्रिपाठी और वॉशिंगटन सुंदर जैसे युवा खिलाड़ियों को इस सीरीज (IND vs ZIM) में आजमाया जा सकता है.

शिखर धवन करेंगे कप्तानी

जिम्बाब्वे

भारत और जिंबाब्वे (IND vs ZIM) के बीच होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में शिखर धवन एक बार फिर से कप्तानी करते नजर आएंगे. इससे पहले उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय टीम के लिए कप्तानी की थी और कैरेबियाई धरती पर पहली बार वनडे में 3-0 से क्लीन स्वीप किया था जहां एक बार फिर से शिखर धवन के पास इतिहास रचने का मौका है. इस सीरीज में सीनियर खिलाड़ियों को इस वजह से भी आराम दिया गया है क्योंकि उन्हें आने वाले समय में एशिया कप और फिर टी-20 वर्ल्ड कप भी खेलना है जिसके लिए उन्हें मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रहना बहुत जरूरी है.

IND vs ZIM सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वायड

team india 13

भारत और जिंबाब्वे (IND vs ZIM) के बीच होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया में शिखर धवन, ऋतुराज गायकवाड, शुभ्मन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज और दीपक चाहर को जगह मिली है.

यह भी पढ़ें- Asia Cup में मौका नहीं मिलने पर नाराज है ये खिलाड़ी, शानदार प्रदर्शन के बाद भी नहीं हुआ सेलेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *