जिम्बाब्वे दौरे पर भारत का कमान संभालेंगे शिखर धवन, टीम को हुआ ऐलान, इन दिगाज्जों को दिखाया गया बाहर का रास्ता
जिम्बाब्वे दौरे पर भारत का कमान संभालेंगे शिखर धवन, टीम को हुआ ऐलान, इन दिगाज्जों को दिखाया गया बहार का रास्ता
जिम्बाब्वे दौरे पर भारतीय टीम 18 अगस्त से तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज खेलने जा रही है, जिसके लिए बीसीसीआई द्वारा टीम का ऐलान कर दिया गया है. इस दौरे पर भारतीय टीम की कमान संभालने की जिमेदारी शिखर धवन को दी गई है. इस टीम में कई स्टार खिलाड़ियों को सेलेक्टर्स ने शामिल किया है. वहीं एक ऐसा धाकड़ खिलाड़ी है जिसे 5 महीनें बाद भारतीय टीम में शामिल किया गया है.
इस खिलाड़ी की 5 महीने बाद भारतीय टीम में वापसी
जिम्बाब्वे दौरे के लिए शिखर धवन की कप्तानी में जो टीम बनाई गई है उसमें खतरनाक ऑलराउंडर वाशिंगटन सुन्दर को भी शामिल किया गया है. सुन्दर भारतीय टीम में 5 महीने बाद वापसी कर रहे हैं. उन्होंने इसी साल 11 फरवरी को अपना आखरी मैच खेला था. उनके प्रदर्शन की बात की जाए तो, सुन्दर अभी अच्छे फॉर्म में चल रहे हैं. काउंट्री क्रिकेट में वाशिंगटन सुन्दर ने खतरनाक प्रदर्शन किया. उनके बेहतरीन प्रदर्शन के चलते उन्हें शिखर धवन की कप्तानी वाली टीम में स्थान मिला है.
चोट के कारण हुआ था बाहर
वाशिंगटन सुंदर को चोट लगने की वजह से भारतीय टीम से बाहर होना पड़ा था. लेकिन ठीक होने के बाद उन्होंने इंग्लैंड में खेले गए काउंट्री क्रिकेट में अपना तूफानी खेल दिखाया था. लंकाशायर के लिए खेलते हुए वाशिंगटन सुन्दर ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से सभी को अपना दीवाना बना दिया. ऐसे में अब उनसे यहीं उम्मीद की जरी है की वह भारतीय टीम के लिए जिम्बाब्वे दौरे पर अपना जादू दिखाएं.
भारत के लिए खेले गए अभी तक के मैच
वाशिंगटन सुन्दर ऐसे भारतीय युवा ऑलराउंडर हैं, जो अपने दम पर मैच जीतने का माद्दा रखते हैं. वह मध्य क्रम और निचले क्रम के बल्लेबाज हैं, जहां वो उतारकर बिना किसी दबाव में खतरनाक बल्लेबाजी करना जानते हैं. भारतीय टीम के लिए वाशिंगटन सुन्दर ने अभीतक 4 टेस्ट खेले हैं जिसमें उन्होंने 265 रन लगा कर 6 विकेस्ट हासिल किए हैं, एकदिवसीय मैचों की बात करे तो उन्होंने 4 मुकाबलों में 57 बनाकर 5 विकेट अपने नाम किए हैं. वहीं भारत के लिए टी20 में 31 मैच खेले हैं जिसमें उनहोंने 47 रन बनाकर 25 विकेट चटकाए हैं.
ये दिग्गज हुए इस दौरे से बाहर
अभी भारतीय टीम का पूरा फोकस अक्टूबर-नवम्बर में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप पर है. जिसको लेकर बीसीसीआई अपने किसी स्टार खिलाड़ियों को लगातार मैच नहीं खेलने दे रही है. इसी लिए जिम्बाब्वे दौरे पर इन दिग्गजों को आराम दिया गया है. रोहित शर्मा, विराट कोहली, रविन्द्र जडेजा, जसप्रीत बुमारह और ऋषभ पंत को आराम करने के लिए उन्हें इस दौरे से दूर रखा गया है. इस एकदिवसीय सीरीज में राहुल त्रिपाठी डेब्यू करने जा रहे हैं. इससे पहले उन्होंने आयरलैंड दौरे पर टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया था.
जिम्बाब्वे दौरे पर जा रही ये भारतीय टीम:
शिखर धवन (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, इशान किशन, संजू सैमसन, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज और दीपक चाहर.
यह भी पढ़ें- दिनेश कार्तिक ने किया टी20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन का दावा, बताई अच्छे ‘फिनिशर’ की क्वालिटी