5 साल बाद Australia को अपने घर में टीम इंडिया नें दी है मात, अब सीरीज पर नजर
5 साल बाद Australia को अपने घर में टीम इंडिया नें दी है मात, अब सीरीज पर नजर
भारत और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में आउटफील्ड गीली होने के कारण मैच शुरू होने में काफी देरी हुई जहां बाद में यह फैसला लिया गया कि आठ- आठ ओवर का खेल किया जाएगा जिसके बाद टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया और ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 91 रन का लक्ष्य रखा जिसे 4 गेंद शेष रहते ही टीम इंडिया ने हासिल कर लिया. इस जीत के साथ टीम इंडिया ने एक बहुत बड़ा इतिहास रचा है.
5 साल बाद किया ये कारनामा
ऑस्ट्रेलिया (Australia) को भारतीय जमीन पर टीम इंडिया ने साल 2017 के बाद पहली बार हराया है जो अपने आप में ही टीम इंडिया और कप्तान रोहित शर्मा के लिए एक गर्व की बात है क्योंकि टी-20 वर्ल्ड कप के लिहाजे से देखा जाए तो इस तरह के आंकड़े टीम इंडिया को और मजबूती प्रदान कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- Axar Patel नें खोला अपनी गेंदबाजी का राज, कहा- मैं ज्यादा यह नहीं सोचता, आपको ब्रेव होना…
Australia के खिलाफ भारतीय गेंदबाजों ने दिखाया कमाल
8 ओवर के इस खेल में कप्तान रोहित शर्मा की रणनीति साफ तौर पर देखने को मिली जिस वजह से टीम इंडिया ने इस सीरीज में वापसी की है. दरअसल इसका क्रेडिट भारतीय गेंदबाजों को भी जाता है जिन्होंने 2 ओवर के पावर प्ले में ऑस्ट्रेलिया को पूरी तरह कमजोर कर दिया था जिसमें अक्षर पटेल ने अकेले 2 विकेट हासिल किया और एक ओवर में 2 ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा.
यहीं से भारतीय टीम ने गेम में वापसी कर लिया था जहां चोट के बाद टीम में लौटे जसप्रीत बुमराह को भी एक सफलता हाथ लगी. अगर भारतीय गेंदबाज इस मुकाबले में कमाल नहीं दिखाते तो ऐसा हो सकता था कि ऑस्ट्रेलिया (Australia) की टीम 100 के पार पहुंच जाती.
यह भी पढ़ें- IND vs AUS: ऐसा क्या कहा रोहित ने की 2 गेंदों में मैच खत्म करना पड़ा, दिनेश कार्तिक ने किया खुलासा
आखरी ओवर रहा रोचक
इस मुकाबले में जब भारतीय टीम की बल्लेबाजी चल रही थी उस दौरान आठवें ओवर में क्रीज पर एक तरफ रोहित शर्मा तो वहीं दूसरी ओर दिनेश कार्तिक मौजूद थे जहां फिनिशर की भूमिका निभाते हुए दिनेश कार्तिक ने 2 गेंदों पर 10 रन बनाकर इस मैच को 4 गेंद शेष रहते हुए खत्म कर दिया. इस मुकाबले में ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई थी. वही उमेश यादव और भुवनेश्वर कुमार को बाहर बिठाया गया था जहां 25 सितंबर को ऑस्ट्रेलिया (Australia) और भारत के बीच तीसरा टी-20 मुकाबला खेला जाना है जो इस सीरीज का निर्णायक मुकाबला होगा.
यह भी पढ़ें- Dinesh Karthik ने संभाली अपनी फिनिशर की भूमिका, तो अक्षर ने जीता दिल
WHAT. A. FINISH! 👍 👍
WHAT. A. WIN! 👏 👏@DineshKarthik goes 6 & 4 as #TeamIndia beat Australia in the second #INDvAUS T20I. 👌 👌@mastercardindia | @StarSportsIndia
Scorecard ▶️ https://t.co/LyNJTtkxVv pic.twitter.com/j6icoGdPrn
— BCCI (@BCCI) September 23, 2022