IND vs ZIM: जिंबाब्वे को क्लीन स्वीप करके टीम इंडिया ने पाकिस्तान का गुरूर तोड़ा, बनाया ये रिकॉर्ड

IND vs ZIM

IND vs ZIM: जिंबाब्वे को क्लीन स्वीप करके टीम इंडिया ने पाकिस्तान का गुरूर तोड़ा, बनाया ये रिकॉर्ड

भारत और जिंबाब्वे (IND vs ZIM) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज में टीम इंडिया ने जिंबाब्वे को क्लीन स्वीप करते हुए सीरीज पर कब्जा कर लिया है जहां इसी के साथ टीम इंडिया ने पाकिस्तान के एक बहुत बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है और पाकिस्तान के गुरूर को चकनाचूर कर दिया है. आपको बता दें कि तीसरा और आखिरी मुकाबला भारत और जिंबाब्वे (IND vs ZIM) के बीच खेला गया जो बेहद ही रोचक और करीबी माना जा रहा था जहां आखिरी ओवर में टीम इंडिया को जीत हासिल हुई.

टीम इंडिया ने की पाकिस्तान की बराबरी

ind pak

भारत और जिंबाब्वे (IND vs ZIM) के खिलाफ सीरीज पर कब्जा करते हुए टीम इंडिया ने पाकिस्तान के एक बहुत बड़ी रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. भारत ने जिंबाब्वे के खिलाफ 54 वनडे मैच में जीत हासिल कर ली है. वहीं पाकिस्तान ने जिंबाब्वे के खिलाफ अब तक 62 मैच खेले हैं और उन्हें 54 मुकाबलों में जीत मिली है. भारत और जिंबाब्वे (IND vs ZIM) के खिलाफ सबसे ज्यादा जीत हासिल करने के मामले में पाकिस्तान के साथ बराबरी पर है. इससे पहले पाकिस्तान इकलौती टीम थी जिसने जिंबाब्वे के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की थी.

गेंदबाजों का चला कमाल

sikandar razaa

भारत और जिंबाब्वे (IND vs ZIM) के बीच खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में टीम इंडिया के गेंदबाजों का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा. सिकंदर रजा ने जब अपना शतक पूरा किया तो ऐसा लग रहा था कि यह मुकाबला भारत के हाथ से निकल जाएगा लेकिन शार्दुल ठाकुर ने ऐसी गेंद डाली कि सिकंदर रजा शुभमन गिल के हाथों कैच आउट हो गए. इसके अलावा आवेश खान ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. वही दीपक चाहर, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव के खाते में दो-दो विकेट आए.

यह भी पढ़ें- Babar Azam ने गलती से नीदरलैंड को बताया स्कॉटलैंड, सोशल मीडिया पर हुई फजीहत

टीम इंडिया ने किया क्लीन स्वीप

team india 34

भारत और जिंबाब्वे (IND vs ZIM) के बीच हुए तीसरे वनडे मुकाबले में टीम इंडिया ने जिंबाब्वे को 13 रनों से हरा दिया है. जिंबाब्वे को जीत के लिए 290 रनों का टारगेट दिया गया था लेकिन वह 276 रनों पर ही सिमट गई. भले ही जिंबाब्वे के लिए सिकंदर रजा ने शतकीय पारी खेली लेकिन वह अपनी टीम को नहीं जिता सके. इस मैच में सबसे पहले टॉस जीतकर भारत ने बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 289 रन का स्कोर बनाया जिसमें अकेले शुभ्मन गिल ने 97 गेंदों पर 130 रन का योगदान दिया जिस वजह से टीम इंडिया यह सीरीज (IND vs ZIM) जीत पाई.

यह भी पढ़ें- Asia Cup से पहले श्रीलंका को लगा बड़ा झटका, तेज गेंदबाज दुश्मन्था चमीरा बाहर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *