Commonwealth Games में गोल्ड के साथ खत्म हुआ भारत का सफर, टेबल टेनिस में आया 22वां गोल्ड

Commonwealth Games

Commonwealth Games में गोल्ड के साथ खत्म हुआ भारत का सफर, टेबल टेनिस में आया 22वां गोल्ड

कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games) के फाइनल मुकाबले में अचंत ने इंग्लैंड के लियाम पिचफोर्ड को 11-13 11-7 11-2 11-6 11-8 से हराकर हुए इस मुकाबले को अपने नाम किया. अचंत शरत कमल ने तीसरे मुकाबले को जीतने के साथ ही 2-1 की बढ़त बना ली और गोल्ड मेडल पर कब्जा किया. कॉमनवेल्थ गेम (Commonwealth Games) 2022 में इस बार भारत ने बेहद ही शानदार प्रदर्शन दिखाया है जहां 11वें और आखिरी दिन भारत के लिए बेहद यादगार रहा जहां इस दिन टेबल टेनिस के पुरुष एकल फाइनल में भारत के अनुभवी खिलाड़ी अचंत शरत कमल ने गोल्ड मेडल हासिल करके कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games) का सफर भारत के लिए खत्म किया.

टेबल टेनिस में जीता गोल्ड

anchat

कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games) के फाइनल मुकाबले में अचंत ने फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाड़ी को कड़ी शिकस्त दी और यह मुकाबला अपने नाम किया. आपको बता दें कि मौजूदा गेम्स में यह उनका दूसरा गोल्ड मेडल रहा है. इसी के साथ बर्मिंघम में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games) अब समाप्त हो चुके हैं. देखा जाए तो कॉमनवेल्थ गेम 2022 में कुल 72 देशों के 5000 से ज्यादा एथलीट ने भाग लिया. इस कॉमनवेल्थ गेम्स के दौरान कुल 877 मेडल बांटे गए और 97 गेम्स रिकॉर्ड एवं चार वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किए गए.

बैडमिंटन में लगी गोल्ड की हैट्रिक

shatwik

कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games) के आखिरी दिन सोने की बरसात होती नजर आई जहां पुरुष डबल्स के फाइनल में गोल्ड मेडल हासिल हुआ। सात्विक साईराज रैकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने फाइनल मुकाबले में इंग्लिश खिलाड़ी को हराते हुए गोल्डन हैट्रिक लगाई. इसी के साथ अब कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games) की समाप्ति हो चुकी है जो अगले 4 साल के बाद ऑस्ट्रेलिया में आयोजित किया जाएगा. 11 दिन तक चले इस खेल में अलग-अलग देशों से आए खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से खूब सुर्खियां बटोरी.

Commonwealth Games भारत का शानदार प्रदर्शन

pv sindhu 1

कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games) में भारत ने दसवें दिन यानी रविवार को कुल 15 मेडल हासिल किए थे फिर 11वें दिन भारत ने गोल्ड से खाता खोला. दिन की शुरुआत पीवी सिंधु ने वूमेन एकल फाइनल में जीत के साथ ही फिर लक्ष्य सेन ने मेंस सिंगल्स में गोल्ड जीतकर भारत को दिन का दूसरा गोल्ड मेडल दिलाया. इसी के साथ भारत के नाम कुल 61 मेडल हो चुके हैं जिसमें 22 गोल्ड, 16 सिल्वर और 23 ब्रॉन्ज मेडल शामिल है.

यह भी पढ़ें- Commonwealth Games में दिनेश कार्तिक की पत्नी ने जीता मेडल, खुशी से गदगद हुए खिलाड़ी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *